CLAT Vs AILET Vs SLAT: वकालत की पढ़ाई के लिए लेना चाहते है मनचाहे लॉ कोर्सेज मे दाखिता तो जाने कौन सी प्रवेश परीक्षा करनी होगी पास

CLAT Vs AILET Vs SLAT:  क्या आप भी लॉ की पढ़ाई करने के लिए मनचाहे  लॉ कोर्सेज मे दाखिला लेना चाहते है तो हम, आपको अलग – अलग प्रवेश परीक्षाओं  के बारे मे बतायेगें ताकि  बिना किसी समस्या के मनचाही  प्रवेश परीक्षा की तैयारी करके मनचाहे लॉ कॉलेज मे दाखिला ले सकें और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से CLAT Vs AILET Vs SLAT नामक रिपोर्ट की पूरी – पूरी जानकारी प्रदान करेगें ताकि आप पूरी – पूरी  रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें।

इस आर्टिकल मे हम, आपको विस्तार से ना केवल CLAT Vs AILET Vs SLAT  के बारे मे बतायेगें बल्कि हम, आपको विस्तार से तीनो ही कोर्सेज के बीच के मौलिक अन्तर के बारे मे बतायेगेें ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें तथा

CLAT Vs AILET Vs SLAT

आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपको टेलीग्राम चैनल का लिंक प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – ONGC Apprentice Recruitment 2024: 10वीं / 12वीं पास युवाओं के लिए ओ.एन.जी.सी ने निकाली नई अप्रैंटिश भर्ती, जाने पूरी आवेदन प्रक्रिया और अप्लाई करने की लास्ट डेट?

CLAT Vs AILET Vs SLAT – Overview

Name of the Article CLAT Vs AILET Vs SLAT
Type of Article Career
Article Useful For All of Us
Detailed Information of CLAT Vs AILET Vs SLAT? Please Read The Article Completely.

वकालत की पढ़ाई के लिए लेना चाहते है मनचाहे लॉ कोर्सेज मे  दाखिता तो जाने कौन सी प्रवेश परीक्षा करनी होगी पास, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट – CLAT Vs AILET Vs SLAT?

अपने इस आर्टिकल मे हम, आप सभी स्टूडेंट्स को हार्दिक स्वागत  करते हुए आपको विस्तार से तैयार रिपोर्ट के बारे मे बताना चाहते है जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –

Read Also – Territorial Army Rally Bharti 2024: 10वीं / 12वीं पास युवाओं के लिए टेरिटॉरियल आर्मी रैली भर्ती जारी, जाने पूरी आवेदन प्रक्रिया और अप्लाई करने की लास्ट डेट?

CLAT Vs AILET Vs SLAT – संक्षिप्त परिचय

  • हम, अपने इस आर्टिकल मे आप सभी स्टूडेंट्स व युवाओं का  स्वागत  करना चाहते है जो कि, वकालत के क्षेत्र  मे करियर बनाना चाहते है और मनचाहे लो कॉलेज या यूनिवर्सिटी मे दाखिला लेने के लिए चाहते है तो आपको अलग – अलग प्रवेश परीक्षाओं  को पास करना होगा जिसको लेकर हमने  रिपोर्ट  तैयार किया है और इसीलिए हम, आपको विस्तार से CLAT Vs AILET Vs SLAT नामक रिपोर्ट की जानकारी प्रदान करेगें ताकि आप इस पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें।

कौन का एग्जाम पास करने पर किस कोर्स मे मिलेगा दाखिला?

प्रवेश परीक्षा का नाम किस कोर्स मे मिलेगा दाखिला?
CLAT बीए/बीएसससी/बीकॉम/ BSW एलएलबी (ऑनर्स) और एलएलएम कोर्स में दाखिला मिलता है।
AILET बीए एलएलबी (ऑनर्स), एलएलएम और पीएचडी कोर्स में एडमिशन होंगे।
SLAT बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी कोर्स में एडमिशन होंगे।

CLAT vs AILET vs SLAT : परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

CLAT
  • क्लैट की प्रवेश परीक्षा, ऑफलाइन मोड मे होती है,
  • परीक्षा कुल 2 घंटे की होती है,
  • प्रवेश परीक्षा मे, ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न होते है,
  • प्रवेश परीक्षा मे 0.25 की नेगेटिव मार्किंग होती है,
  • सेलेबस के तौर पर इंग्लिश लैंग्वेज, करंट अफेयर्स व जनरल नॉलेज, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
AILET
  • AILET की प्रवेश परीक्षा, ऑफलाइन मोड मे होती है,
  • परीक्षा कुल 90 मिनट की होती है,
  • प्रवेश परीक्षा मे, ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न होते है,
  • प्रवेश परीक्षा मे 0.25 की नेगेटिव मार्किंग होती है,
  • सेलेबस के तौर पर इंग्लिश लैंग्वेज, करंट अफेयर्स व जनरल नॉलेज, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
SLAT
  • SLAT की प्रवेश परीक्षा, ऑनलाइन मोड मे होती है,
  • परीक्षा कुल 2 घंटे की होती है,
  • प्रवेश परीक्षा मे, ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न होते है,
  • प्रवेश परीक्षा मे 0.25 की नेगेटिव मार्किंग होती है,
  • सेलेबस के तौर पर इंग्लिश लैंग्वेज, करंट अफेयर्स व जनरल नॉलेज, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

CLAT vs AILET vs SLAT : कौन सी प्रवेश परीक्षा है कठिन?

  • अन्त मे हम, आपको बताना चाहते है कि, तीनो ही प्रवेश परीक्षायें अपने – अपने स्तर पर कठिन होती है  और इसीलिए आप जिस भी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे है उसकी आपको पूरी मेहनत से तैयारी करनी चाहिए ताकि आप निश्चित सफलता प्राप्त कर सकें।

सारांश

इस आर्टिकल मे हमने आपको विस्तार से ना केवल CLAT Vs AILET Vs SLAT के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको तीनोें ही कोर्सेज की पूरी – पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप पूरी – पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सके तथा

आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट  करेगें।

क्विक लिंक्स

Join Our Telegram Group Click Here

FAQ’s – CLAT Vs AILET Vs SLAT

Is SLAT better than CLAT?

CLAT facilitates admission to prestigious NLUs across India. On the other hand, SLAT primarily caters to Symbiosis Law School, Pune, and other affiliated institutions.

Is AILET better than CLAT?

Whether we should appear for both exams or any one of these? The answer to this question is that – Both AILET and CLAT are equally popular among students who want admission to prestigious law colleges in India. Both AILET and CLAT stand on equal footing.

Stay updated with the latest news by following us for timely and insightful updates.

Leave a Comment