Bihar Integrated BEd Counselling 2024- बिहार इंटीग्रेटेड बी.एड. काउंसलिंग शुरू, जाने आवेदन प्रक्रिया

Bihar Integrated BEd Counselling 2024: Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU), Muzaffarpur द्वारा 4 year Integrated B.A.-B.Ed. & B.Sc.-B.Ed. कोर्स में प्रवेश के लिए Bihar Integrated B.Ed. Common Entrance Test (CET-INT-BED)-2024 का आयोजन किया गया था। जिसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो भी अभ्यार्थी इस परीक्षा में सफल हुए है वह आगे के प्रक्रिया कॉलेज चुनने मतलब Counselling में भाग लेंगे।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Bihar Integrated BEd Counselling 2024 के बारे में सभी जानकारी को बताने वाले है। यदि आप भी इस प्रवेश परीक्षा में सफल हुए है तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए आप इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

BIHAR INTEGRATED BED COUNSELLING 2024

Bihar Integrated BEd Counselling 2024: Overview

Name of University Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU)
Examination Name Bihar Integrated B.Ed. Common Entrance Test (CET-INT-BED)-2024
Course B.A.-B.Ed. & B.Sc.-B.Ed (4 Year)
Session 2024-28
Article Name Bihar Integrated BEd Counselling 2024
Article Type Counselling
Counselling Start Date 04 October, 2024
Counselling Last Date 15 October, 2024
Counselling Mode Online
Official Website biharcetintbed-brabu.in

Bihar Integrated B.Ed. Counselling 2024

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी अभ्यार्थी जो इस बिहार इंटीग्रेटेड बी.एड. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में शामिल हुए है उन सभी को बहुत- बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से Bihar Integrated B.Ed. Counselling 2024 से संबधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे। जिसकी सहायता से आप अपने घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से कॉउनसेलिंग में भाग ले सकेंगे।

Read Also…

यदि आप भी बिहार इंटीग्रेटेड बी.एड. काउंसलिंग 2024 करना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक और ध्यान पूर्वक पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आप सभी को इस कॉउनसेलिंग प्रक्रिया के बारे में सभी जानकारी बताए हुए है। इसलिए आप इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

Important Dates of Bihar Integrated B.Ed. Common Entrance Test 2024

Events Dates
Online Application Start Date 02 September, 2024
Last Date of Online Application 16 September, 2024
Admit Card Release Date 24 September, 2024
Bihar Integrated BEd Exam Date 2024 29 September, 2024 (Sunday)
Answer Key Release Date 29 September, 2024
Bihar Integrated BEd Result 2024 Release Date 04 October, 2024
Bihar Integrated BEd Counselling 2024 Date 04 – 15 October, 2024

Bihar Integrated BEd Counselling Date 2024

बिहार इंटीग्रेटेड बीएड काउंसलिंग 2024 की तिथि 04 अक्टूबर 2024 से 15 अक्टूबर, 2024 है। सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो प्रवेश परीक्षा में सफल हुए है वह इस अवधि के दौरान काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं और बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं।

Integrated BEd Counselling College List 2024

Bihar Integrated BEd के लिए उम्मीदवार केवल इन चार कॉलेज में काउंसलिंग कर सकते है-

  1. Baidyanath Shukla College of Education, Vaishali, Bihar.
  2. Basundhara Teachers Training College, Muzaffarpur, Bihar
  3. Mata Sita Sunder College of Education, Sitamarhi, Bihar
  4. Shaheed Pramod B.Ed. College, Muzaffarpur, Bihar

Required Documents for Bihar BEd Counselling 2024

बिहार बीएड काउंसलिंग 2024 के लिए उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। जिसकी सूची निम्न है-

  • B.Ed entrance exam scorecard
  • Matriculation (10th) mark sheet
  • Intermediate (12th) mark sheet
  • Caste certificate (if applicable)
  • Residence certificate
  • Passport size photo
  • Mobile number and email ID, etc

How to Apply for Bihar Integrated BEd Counselling 2024?

आप यदि इस Bihar Integrated BEd Counselling Apply Online करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इसके लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।

  • Bihar Integrated BEd Counselling करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।

How to Apply for Bihar Integrated BEd Counselling 2024?

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद आप Important Notices के सेक्शन में से Registration for Counselling has been live on dated (04-10-2024 to 15-10-2024) के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।

Bihar Integrated BEd Counselling Apply Online

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा, इसमे आप Sign-in के बटन पर क्लिक करेंगे।

Bihar Integrated BEd Counselling

  • उसके बाद आपके सामने लॉगिन पेज आएगा जिसमे आप अपना Login ID and Password को भरकर Login कर लेंगे।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक डैश्बोर्ड आएगा, जिसमे से आप College Counselling के विकल्प का चयन करेंगे।
  • अब आपके सामने Counselling Form आएगा, जिसे आप सही सही ध्यान से भरेंगे।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप मांगे गए दस्तावेज के स्कैन कॉपी को अपलोड कर देंगे।
  • उसके बाद आप Submit के बटन पर क्लिक करके आवेदन को सफल कर लेंगे।

 

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Bihar Integrated BEd Counselling 2024 से संबधित सभी जानकारी को सही सही और सफलता पूर्वक आप सभी के साथ साझा किए है। आप सभी ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके बिहार बीएड काउंसलिंग 2024 के लिए रेजिस्ट्रैशन कर सकते है। आप सभी निर्धारित तिथि के अंदर ही अपना अपना रेजिस्ट्रैशन पूरा कर लेंगे नहीं तो आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें ताकि वह भी इस BEd Counselling प्रक्रिया में भाग ले सके। इस लेख संबधित कोई प्रश्न हो तो आप हमें नीचे के कॉमेंट सेक्शन में अपना प्रश्न पूछ सकते है।

Important Dates

Bihar Integrated BEd Counselling 2024 Link Click Here
Official Website Click Here
Homepage Click Here

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a Comment