Union Bank LBO Syllabus 2024- Union Bank Local Bank Officer Selection Process, Exam Pattern and Syllabus

Union Bank LBO Syllabus 2024: Union Bank of India के द्वारा Local Bank Officer (LBO) के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में जो भी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन करेंगे। तो इस पद पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए  के लिए अयोजित की जाने वाले भर्ती परीक्षा में शामिल होना होगा। आप भर्ती परीक्षा की तैयारी इसके Exam Pattern को समझकर Official Syllabus के साथ कर सकते है।

UNION BANK LBO SYLLABUS 2024

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Union Bank LBO Syllabus 2024 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी इस Local Bank Officer के पद पर आवेदन करने वाले है तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही उपयोगी है। इसलिए आप इसे अंत तक अवश्य पढ़ें।

Union Bank LBO Syllabus 2024: Overview

Name of Bank Union Bank of India
Post Name Local Bank Officer (LBO)
Article Name Union Bank LBO Syllabus 2024
Article Category Syllabus
Syllabus Download Mode Online
Official Website www.unionbankofindia.co.in

Union Bank of India Local Bank Officer Syllabus 2024

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी उम्मीदवारों जो इस यूनियन बैंक ऑफ इंडिया लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किए है उन सभी को बहुत- बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से Union Bank of India Local Bank Officer Syllabus 2024 के बारे में सभी जानकारी को प्रदान करेंगे, जिससे आप सभी इस परीक्षा के सिलेबस को डाउनलोड कर सकेंगे।

Read Also…

अगर आप भी इस Union Bank LBO Syllabus 2024 PDF Download करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक और अंत तक पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम यूनियन बैंक एलबीओ सिलेबस के बारे में सभी जानकारी को विस्तृत में बताए हुए है। इसलिए अंत तक जरूर पढ़ें।

Union Bank Local Bank Officer Selection Process 2024

Union Bank LBO Recruitment 2024 के लिए पात्र उम्मीदवारों का चयन कई चयन प्रक्रिया के आधार पर किया जाता है जिसमें निम्न चरण शामिल है- ऑनलाइन परीक्षा, साक्षात्कार, भाषा प्रवीणता परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा। उम्मीदवारों को बता दे कि अंतिम चयन ऑनलाइन परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

  • Online examination
  • Interview
  • Language Proficiency Test
  • Document Verification
  • Medical examination.

Union Bank Of India LBO Exam Pattern 2024

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 3 घंटे और 30 मिनट की होगी। इसलिए जो लोग यूनियन बैंक लोकल बैंक ऑफिसर परीक्षा 2024 में उपस्थित होने की योजना बना रहे हैं, उन्हें विषयवार भार, प्रश्न के प्रकार और संख्या आदि से अवगत होना चाहिए। जो की नीचे दिया गया है-

  • लोकल बैंक ऑफिसर पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा में कुल 157 प्रश्न होंगे।
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, सिवाय लेटर राइटिंग और निबंध के, जो वर्णनात्मक प्रकार का परीक्षण है।
  • परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी होगा, सिवाय अंग्रेजी भाषा खंड के।
  • MCQ- Based Questions के लिए नकारात्मक अंकन मानदंड है, गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिया जाएगा। हालांकि, अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
Sections No. of Questions Maximum Marks Exam Durations
Reasoning & Computer Aptitude 45 60 60 Minutes
General/Economy/ Banking Awareness 40 40 35 Minutes
Data Analysis & Interpretation 35 60 45 Minutes
English Language 35 40 40 Minutes
Total 155 200 180 Minutes
English Language (Letter Writing & Essay) 2 25 30 Minutes

Union Bank Local Bank Officer Syllabus 2024

Union Bank LBO Syllabus 2024 को व्यापक रूप से चार विषयों में बाँटा गया है, जिसमें y English Language, Reasoning & Computer Aptitude, Data Interpretation and General/Economy/Banking Awareness शामिल हैं। उम्मीदवारों को अपनी तैयारी शुरू करने के लिए नीचे दिए गए सिलेबस के साथ परीक्षा की तैयारी कर सकते है-

Sections Syllabus
Reasoning & Computer Aptitude
  • Alphanumeric Series
  • Blood Relations
  • Coding and Decoding
  • Computer Fundamentals
  • Computer Aptitude
  • Computer Hardware and Software
  • Internet
  • Keyboard Shortcuts
  • Computer Network
  • Memory
  • Microsoft Windows
  • Operating Systems and GUI Basics
  • Ordering and Ranking
  • Input/Output
  • Microsoft Office
  • Double and Triple Lineups
  • Scheduling
  • Sufficiency of Arguments and Data
  • Syllogism
  • Directions and Displacement
  • Verbal and Non-Verbal Reasoning
  • Code Inequalities
  • Spreadsheet Applications.
General/Economy/ Banking Awareness
  • National Current Affairs
  • State Current Affairs
  • International Current Affairs
  • Sports News
  • Books & Authors
  • Defense News
  • Banking and Financial Awareness
  • Summits & Conferences
  • Science & Technology News
  • Static Awareness
  • Central Government Schemes, Agreements/MoU
  • Important Days
  • Recent RBI Circulars-Based Questions
  • Obituaries
  • Business & Economy Related News
  • Important Appointments
  • Economic Survey
  • Important Awards & Honours
  • Union Budget
  • Ranks/Reports/Indexes.
Data Analysis & Interpretation
  • Bar Graph
  • Pie Chart
  • Data Sufficiency
  • Line Graph
  • Probability
  • Permutation and Combination
  • Caselet
  • Radar Graph
  • Tabular Graph.
English Language
  • Cloze Test
  • Para Jumbles
  • Fill in the Blanks
  • Sentence Correction
  • Spotting Errors
  • Sentence Rearrangement
  • Column-Based, Spelling Errors
  • Reading Comprehension
  • Word Swap
  • Sentence Improvement
  • Para/Sentence Completion
  • Word Rearrangement
  • Sentence Based Errors.

How To Download Union Bank LBO Syllabus 2024?

अगर आप Union Bank Local Bank Officer Syllabus Pdf Download करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है। सिलेबस डाउनलोड करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है-

  • Union Bank Of India LBO Syllabus 2024 Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।

How To Download Union Bank LBO Syllabus 2024?

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद आप “Careers” or “Jobs” के सेक्शन मे जाएंगे।
  • उसके बाद आपको वहाँ LBO recruitment Notification मिलेगा, जिसपर आप क्लिक कर देंगे।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नोटिफिकेशन आएगा, जिसे आप Download के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेंगे।
  • अब आप इस नोटिफिकेशन को ओपन करेंगे और नीचे स्क्रॉल करेंगे तो इसमें सिलेबस मिलेगा।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Union Bank LBO Syllabus 2024 के बारे में सभी जानकारी को आप सभी अभयर्थी के साथ में सही सही और विस्तार से आप सभी के साथ साझा किए है। यदि आप यूनियन बैंक लोकल बैंक ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे हैं, तो यह आवश्यक है कि आप सिलेबस से परिचित हों और परीक्षा की तैयारी करें। इस लेख में दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है।

यदि आपको आज के यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ में शेयर जरूर करें ताकि वह भी इस परीक्षा के सिलेबस को डाउनलोड कर सके। इस लेख से संबधित कोई प्रश्न है तो आप हमें नीचे के कॉमेंट सेक्शन में अपना कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Important Link

Union Bank LBO Syllabus 2024 PDF Download Link Click Here (Link Active Soon)
Official Website Click Here
Homepage Click Here

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a Comment