IDBI Executive Syllabus 2024- IDBI ESO Exam Pattern and Syllabus PDF Download

IDBI Executive Syllabus 2024: Industrial Development Bank Of India (IDBI) के द्वारा Executive (Sales & Operations) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को जारी कर दिए गए है। जो कोई भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल हो रहे है उन सभी को इसके लिए होने वाले चयन परीक्षा में शामिल होना होगा। आप सभी इस भर्ती परीक्षा की तैयारी Exam Pattern को समझकर इसके Syllabus के साथ कर सकते है।

IDBI EXECUTIVE SYLLABUS 2024

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को IDBI Executive Syllabus 2024 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी इस आईडीबीआई बैंक कार्यकारी भर्ती के लिए आवेदन किए हुए है या करने वाले है तो आपके लिए आज के यह पोस्ट बहुत ही खास है। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

IDBI Executive Syllabus 2024: Overview

Name of Bank Industrial Development Bank Of India (IDBI)
Post Name Executive (Sales & Operations)
Article Name IDBI Executive Syllabus 2024
Article Category Syllabus
Syllabus Download Mode Online
Official Website www.idbibank.in

IDBI Executive Exam Pattern and Syllabus 2024

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी उम्मीदवारों को जो इस आईडीबीआई एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए आवेदन किए है या करने वाले है उन सभी को इस लेख में बहुत- बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से IDBI Executive Exam Pattern and Syllabus 2024 के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी इस भर्ती परीक्षा के सिलेब्स को ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे।

Read Also…

यदि आप भी अपना IDBI Eso Syllabus PDF Download करना चाहते है तो आप इस लेख को ध्यान पूर्वक और अंत तक पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आईडीबीआई एग्जीक्यूटिव परीक्षा सिलेबस के बारे में विस्तृत से बताए हुए है। इलसिए आप इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

IDBI Executive Exam Pattern 2024

IDBI Executive भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन परीक्षा में 4 खंड हैं, जिनमें कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं, जिन्हें 2 घंटे में पूरा करना है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों का नकारात्मक अंकन होगा। IDBI Executive परीक्षा के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न नीचे दिए हुए है-

  • IDBI Executive भर्ती 2024 की ऑनलाइन परीक्षा में 4 खंड होंगे, जिनमें से प्रत्येक में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी।
  • हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
Sections No. of Questions Maximum Marks Duration
Logical Reasoning, Data Analysis & Interpretation 60 60 40
English Language 40 40 20
Quantitative Aptitude 40 40 35
General/Economy/Banking Awareness/ Computer/IT 60 60 25
Total 200 200 120 Minutes (02 Hours)

IDBI Executive Syllabus 2024

आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव सिलेबस 2024 में रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के विषय शामिल हैं। आप सभी को बता दे की इस भर्ती के ऑनलाइन परीक्षा के लिए चार खंड होंगे- तार्किक तर्क, डेटा विश्लेषण और व्याख्या, मात्रात्मक, अंग्रेजी और सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता/कंप्यूटर/आईटी, है। जिसके विस्तृत सिलेब्स को हमने नीचे बताए हुए है-

Sections Syllabus
Logical Reasoning, Data Analysis & Interpretation
  • Blood Relation
  • Series Completion
  • Puzzles(Box, Flat & Floor, Month & Day, Year)
  • Coding decoding
  • Inequality
  • Syllogism
  • Odd One Out
  • Decision making
  • Data Sufficiency
  • Input-Output
  • Seating Arrangement
  • Cause And Effect
  • Alphanumeric series
  • Statement & Assumptions
  • Order and Ranking
  • Statement – Conclusions
  • Distance & Direction
  • Data Interpretation .
English Language
  • Reading Comprehension
  • Para Jumbles
  • Error Detection
  • Cloze Test
  • Fill in the blanks
  • Sentence Improvement
  • Phrase Replacement
  • Word Swap
  • Misspelt Word
  • Synonyms and Antonyms
  • Idioms and Phrases
Quantitative Aptitude
  • Number series
  • Data Interpretation
  • Mensuration
  • Average
  • Profit loss & Discount
  • Quadratic Equation
  • Ratio and Proportion
  • Probability
  • Data Sufficiency
  • Time & Work and Energy
  • Simplification and approximation
  • Time and Distance
  • Simple interest & Compound Interest
  • Permutation & Combination
  • Relations
General/Economy/Banking Awareness/ Computer/IT
  • State Current Affairs
  • Fundamentals of Computer
  • International Affairs
  • Generation of Computer
  • Banking Awareness
  • Hardware & Software
  • Economy
  • Input & Output Device
  • Sports News
  • Memory
  • Financial Awareness
  • Number System
  • Government Schemes
  • Computer Language
  • Ranks and Reports
  • DBMS
  • Defence News
  • Computer Network
  • Science News
  • Introduction To Internet, Its Keywords & Usage
  • Obituaries
  • Cyber Crime & Cyber Security
  • Static Awareness MS Office & Its Application
  • Computer Shortcut Keys
  • Computer Abbreviations…

How To Download IDBI Executive Syllabus 2024?

आप अगर IDBI Executive Sales and Operations Syllabus PDF Download करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस भर्ती परीक्षा के सिलेब्स को डाउनलोड कर सकते है।

  • IDBI Executive Syllabus 2024 Pdf Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।

How To Download IDBI Executive Syllabus 2024?

  • ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद आप Careers के बटन पर क्लिक कर देंगे।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा, जिसमे से आप Notification of Executive – Sales and Operations (ESO): 2025-26 के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक पीडीएफ़ फाइल आएगा, जिसे आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके Download कर लेंगे।

Idbi Executive Sales and Operations Syllabus PDF Download

  • पीडीएफ़ डाउनलोड करने के बाद आप इसमे नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको परीक्षा के सिलेब्स मिल जाएगा।
  • अब आप इस सिलेब्स के अनुसार अपने अगमी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दे।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को IDBI Executive Syllabus 2024 से संबधित सभी जानकारी को आप सभी के साथ सही सही और सम्पूर्ण तरीके से साझा किए है। IDBI Executive परीक्षा एक चुनौतीपूर्ण परीक्षा है, लेकिन सही रणनीति और मेहनत के साथ सफलता प्राप्त की जा सकती है। उम्मीदवारों को सिलेबस का गहन अध्ययन करना चाहिए, नियमित अभ्यास करना चाहिए, और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण करना चाहिए।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ में शेयर जरूर करें ताकि वह भी भर्ती परीक्षा की तैयारी बेहतरीन ढंग से कर सके। इस लेख से जुड़ी कोई प्रश्न है तो आप हमसे नीचे के कॉमेंट सेक्शन में अपना प्रश्न पूछ सकते है।

Important Link

IDBI Executive Syllabus 2024 PDF Download Link Click Here
Official Website Click Here
Homepage Click Here
Telegram Channel Click Here

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a Comment