IDBI Executive Salary 2024: Industrial Development Bank Of India (IDBI) के द्वारा Executive के पदों पर भर्ती की जाती है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक है और वह इसके लिए आवेदन किए है या करने वाले है, उन सभी को इस पद से पूरे अच्छे तरह से परिचित होना आवशक है। आपको पता होना चाहिए कि इस एग्जीक्यूटिव पद पर नौकरी लगने के बाद उम्मीदवार का Job Profile और Salary क्या होता है?
आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को IDBI Executive Salary 2024 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी इस आईडीबीआई एग्जीक्यूटिव भर्ती में रुचि रखते है और आप इस पद पर अपना करिअर बनना चाहते है तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही खास है।
IDBI Executive Salary 2024: Overview
Name of Bank | Industrial Development Bank Of India (IDBI) |
Post Name | Executive |
Article Name | IDBI Executive Salary 2024 |
Article Category | Career |
IDBI Executive Salary 2024 (Starting) | ₹29,000/- per month |
Official Website | www.idbibank.in |
IDBI Executive Job Profile and Salary 2024
आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी लोगों जो भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई) एग्जीक्यूटिव के पद पर भर्ती के लिए आवेदन किए है उन सभी को इस लेख में बहुत- बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से IDBI Executive Job Profile and Salary 2024 के बारे में सभी जानकारी को बताएंगे। जिससे आप सभी को इस पद पर मिलने वाले सैलरी और जॉब प्रोफाइल के बारे में पता चल सकेगा।
Read Also…
- Medal Lao Naukri Pao: ये सरकार दे रही है सिर्फ मेडल लाने पर बिना परीक्षा या इन्टरव्यू के DSP और SDO की नौकरी
- Jeevan Pramaan Life Certificate Apply Online: अब घर बैठे खुगद से बनायें जीवन प्रमाण पत्र, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया
- Career Tips: 12वीं के बाद साईंस स्ट्रीम के इन कोर्सेज मे ना लें एडमिशन वरना नहीं मिलेगी जॉब
- RBI Summer Internship 2025: आर.बी.आई समर इन्टर्नशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया
- Bihar Teacher Transfer Online Application 2024: टीचर ट्रांसफर हेतु नया पोर्टल हुआ लांच, अब घर बैठे टीचर ट्रांसफर हेतु कर पायेगें अप्लाई
- Career At Google: गूगल दे रहा है पेड इन्टर्नशिप करने का सुनहरा मौका, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट
यदि आप भी इस IDBI Executive Job Profile के बारे में जानना चाहते है तो आप इस लेख को ध्यान पूर्वक और अंत तक अवश्य पढ़ें ताकि आप भी इस आईडीबीआई एग्जीक्यूटिव पद के बारे में और इस पद पर चयनित उम्मीदवार को सैलरी कितनी मिलती है इसके बारे में जन सके।
IDBI Bank Executive Job Profile
आईडीबीआई बैंक में एग्जीक्यूटिव पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को बैंक की विभिन्न शाखाओं में तैनात किया जाएगा। उन्हें ग्राहकों के साथ संपर्क करना होगा, खातों का संचालन करना होगा, ऋण देना होगा और अन्य बैंकिंग सेवाएं प्रदान करनी होंगी।
- Customer Service
- Cash Management
- Account Management
- Document Verification
- Cross-Selling Bank Products
- Back-office Operations
IDBI Executive Salary Structure 2024
आईडीबीआई बैंक में कार्यकारी पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को पहले वर्ष में 29,000 रुपये प्रति माह का वेतन मिलेगा। दूसरे वर्ष में वेतन बढ़कर 31,000 रुपये प्रति माह हो जाएगा। आप सभी को बता दे की इस पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अन्य भत्ते और लाभ भी मिलेंगे, जैसे कि महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, चिकित्सा सुविधाएं आदि का लाभ नहीं दिया जाएगा।
Year | Salary (per month) |
1st Year of Employment | ₹29,000/- |
2nd Year of Employment | ₹31,000/- |
3rd Year of Employment | ₹34,000/- |
IDBI Executive Salary in-hand
आईडीबीआई बैंक में कार्यकारी पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को पहले वर्ष में 29,000 रुपये प्रति माह का वेतन मिलेगा। दूसरे वर्ष में वेतन बढ़कर 31,000 रुपये प्रति माह हो जाएगा। सभी लोगों को सूचित कर दे की, उम्मीदवारों को अन्य भत्ते और लाभ भी मिलेंगे, जैसे कि महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, चिकित्सा सुविधाएं आदि का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा।
IDBI Executive Perks And Allowances
आईडीबीआई बैंक में कार्यकारी पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन तो मिलेगा, लेकिन उन्हें किसी प्रकार के भत्ते या अतिरिक्त लाभ नहीं मिलेंगे। चयनित उम्मीदवारों को सुपरन्यूएशन लाभ, ग्रेच्युटी, भविष्य निधि या इसी तरह के किसी अन्य लाभ के लिए पात्र नहीं माना जाएगा
IDBI Executive Promotion and Career Growth
आईडीबीआई बैंक में कार्यकारी पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रदर्शन के आधार पर पदोन्नति मिल सकती है। बैंक में स्पष्ट पदोन्नति नीति है, जिससे कर्मचारियों को करियर ग्रोथ के अवसर मिलते हैं। आईडीबीआई बैंक में कार्यकारी पद से शुरू करके, कर्मचारी विभिन्न पदों जैसे सहायक प्रबंधक, प्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, मुख्य महाप्रबंधक और कार्यकारी निदेशक तक पदोन्नत हो सकते हैं। इसके अलावा, बैंक कर्मचारियों को लगातार सीखने और विकास के अवसर प्रदान करता है, जिससे उन्हें उच्च पदों के लिए तैयार किया जाता है।
- IDBI Executive
- IDBI Assistant Manager (Grade A)
- Manager (Grade B)
- Assistant General Manager (Grade C)
- Deputy General Manager (Grade D)
- General Manager (Grade E)
- Chief General Manager (Grade F)
- Executive Director
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को IDBI Executive Salary 2024 से संबधित सभी जानकारी को आप सभी के साथ सही- सही और सम्पूर्ण तरीके से आप सभी के साथ में साझा किए है। आईडीबीआई बैंक में एग्जीक्यूटिव पद एक अच्छा अवसर है जो उम्मीदवारों को बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने का मौका प्रदान करता है। इस पद पर जो कोई भी उम्मीदवार अपना करिअर बनना चाहते है वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।
यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने परिजनों और दोस्तों के साथ में शेयर कर दे ताकि उनको भी आईडीबीआई एग्जीक्यूटिव के जॉब प्रोफाइल और सैलरी के बारे में जानकारी मिल सके। इस लेख से संबधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
Important Link
IDBI Bank Official Website | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |