HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme 2024-25: HDFC Bank Parivartan Scholarship Benefits, Eligibility and Apply Online

HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme 2024-25: यदि आप भी एक छात्र- छात्रा है और आप कक्षा Classes 1 to 12 या आप अन्य कोर्स जैसे Diploma, ITI, and Polytechnic Undergraduate, Postgraduate जैसे कोर्स कर रहे है तो आप सभी के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। HDFC बैंक परिवर्तन ECSS छात्रवृत्ति कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना है। यह छात्रवृत्ति कार्यक्रम भारत के विभिन्न राज्यों में स्थित सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों के लिए उपलब्ध है।

HDFC BANK PARIVARTAN'S ECSS PROGRAMME 2024-25

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी अभ्यार्थी को HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme 2024-25 के बारे में सभी जानकारी को बताने वाले है। यदि आप भी एक स्टूडेंट्स है तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही खास है। इलसिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme 2024-25: Overview

Name of Scholarship HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme 2024-25
Organized By HDFC Bank
Article Name HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme 2024-25
Article Category Scholarship
Scholarship Amount ₹75,000
Application Last Date 30 October, 2024
Application Mode Online
Official Website www.buddy4study.com

HDFC Bank Parivartan ECS Scholarship 2024

आज के इस लेख में हम अपने देश के सभी छात्र और छात्राओं का बहुत- बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से HDFC Bank Parivartan ECS Scholarship 2024 के बारे में सभी जानकारी को सही सही और विस्तार में बताएंगे। जिससे आप सभी इस स्कालर्शिप के लिए अपने घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

Read Also…

यदि आप भी इस HDFC Bank Parivartan ECS Scholarship Apply Online करना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक और ध्यान पूर्वक पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम इस एचडीएफसी बैंक स्कालर्शिप के लिए आवेदन करने से लेकर सभी जानकारी को विस्तार में बताए हुए है।

HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme क्या है?

HDFC बैंक परिवर्तन का ECSS कार्यक्रम 2024-25 HDFC बैंक की एक पहल है जिसका उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों से संबंधित मेधावी और जरूरतमंद छात्रों का मदद करना है। छात्रवृत्ति कार्यक्रम कक्षा 1 से 12 तक के स्कूली छात्रों और डिप्लोमा, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, यूजी और पीजी (सामान्य और व्यावसायिक) कार्यक्रमों का अध्ययन कर रहे छात्रों के लिए है।

ECSS कार्यक्रम के तहत, जिन छात्रों को व्यक्तिगत/परिवार के संकट या किसी अन्य वित्तीय समस्या के कारण शिक्षा का खर्च वहन करने में असमर्थता होती है और जो पढ़ाई छोड़ने के खतरे में हैं, उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए 75,000 रुपये तक की मौद्रिक सहायता प्रदान की जाती है।

HDFC Bank Parivartan Scholarship Benefits

HDFC Bank Parivartan Scholarship 2024 के तहत स्टूडेंट्स को मिलने वाले लाभ निम्न है-

Course Benefits
Classes 1 to 12, or pursuing Diploma, ITI, and Polytechnic (2024-25)
  • Class 1 to 6: ₹ 15,000
  • Class 7 to 12, Diploma, ITI, & Polytechnic students: ₹ 18,000
Undergraduate (2024-25)
  • General Undergraduate students: ₹ 30,000
  • Professional Undergraduate students: ₹ 50,000
Postgraduate (2024-25)
  • General Postgraduate students: ₹ 35,000
  • Professional Postgraduate students: ₹ 75,000

HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship Eligibility Criteria

आप सभी के लिए HDFC Scholarship Eligibility Criteria निम्न दिए हुए है। यदि आप निम्न योग्यताओं को पूर्ण करते है तो आप इस स्कालर्शिप के लिए आवेदन कर सकते है।

Course Eligibility
Classes 1 to 12, or pursuing Diploma, ITI, and Polytechnic (2024-25)
  • The HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship is available to Indian students in Classes 1-12, or pursuing diplomas, ITIs, or polytechnics in government, private, or government-aided schools.
  • Applicants must have passed their previous exams with at least 55% and have a family income of INR 2.5 lakh or less.
  • Preference is given to applicants who have faced personal or family crises in the past three years that have affected their ability to pay for education and may lead to them dropping out.
  • Only Indian nationals can apply.
  • For Diploma students, only those pursuing a diploma after Class 12 are eligible.
Undergraduate (2024-25)
  • You must be an Indian citizen.
  • You must be enrolled in an undergraduate program (Bachelor’s degree) at a recognized college or university in India. This includes both general courses (like B.Com., B.Sc., B.A.) and professional courses (like B.Tech., MBBS, LLB, B.Arch., Nursing).
  • You must have scored at least 55% marks in your previous qualifying exam.
  • Your family’s annual income must be ₹2.5 lakhs or less.
  • Priority will be given to students who have faced personal or family crises in the past 3 years that have made it difficult to afford their education and might force them to drop out.
Postgraduate (2024-25)
  • This scholarship is only for students in India.
  • This scholarship is for students pursuing postgraduate studies (Masters programs) in any field, including general courses (M.Com., M.A.) and professional courses (M.Tech., M.B.A.).
  • To be eligible, you must have scored at least 55% marks in your previous qualifying exam.
  • Your family’s annual income must be ₹2.5 lakhs (or less) to apply.
  • Students who have faced personal or family difficulties in the past 3 years that threaten their ability to afford education will be given priority.

Required Documents for HDFC Bank Parivartan’s ECSS Scholarship Programme 2024-25

जो भी अभ्यार्थी इस HDFC Bank Parivartan’s ECSS Scholarship Programme 2024-25 के लाभ प्राप्त करना चाहते है उनको इस स्कालर्शिप के लिए आवेदन करने के लिय कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो की निम्न है-

  • Passport-size photograph
  • Previous year’s marksheets (2023-24)
  • Identity proof (Aadhaar Card/Voter ID/Driving License)
  • Current year admission proof
  • Applicant’s Bank Passbook/Cancelled Cheque
  • Income Proof (any one of the following)
  • Affidavit
  • Proof of family/personal crisis (if applicable)
  • Active Mobile Number and Email Id, etc.

How To Apply Online for HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme 2024?

आप यदि इस HDFC Parivartan Scholarship Apply Online करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप इस स्कालर्शिप की लिए आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।

  • HDFC Bank Scholarship 2024 Apply Online करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।

How To Apply Online for HDFC Bank Parivartan's ECSS Programme 2024-25?

  • ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद आप सभी जानकारी को सही से पढ़ लेंगे।
  • उसके बाद आप जिस भी कोर्स के लिए स्कालर्शिप लेना चाहते है उसके सामने दिए गए “Apply Online” के बटन पर क्लिक कर देंगे।
  • क्लिक करते ही आपके सामने Registration Form आएगा, जिसमे आप मांगे गए सभी जानकारी को भरकर रेजिस्ट्रैशन कर लेंगे।

HDFC Bank Scholarship 2024 Apply Online

  • रेजिस्ट्रैशन करने के बाद आप लॉगिन पेज पर आकार प्राप्त User Id and Password के मदद से Login कर लेंगे।
  • उसके बाद आपके सामने Application Form आएगा, जिसे आप सही सही ध्यान पूर्वक भर देंगे।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप मांगे गए दस्तावेज के स्कैन कॉपी को अपलोड कर देंगे।
  • उसके बाद आप Submit के बटन पर क्लिक करके आवेदन को सफल कर लेंगे।
  • अंत में प्राप्त आवेदन फॉर्म के रशीद का प्रिन्ट आउट लेकर रख लेंगे।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी पाठकों को HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme 2024-25 के बारे में सभी जानकारी को सही सही और सम्पूर्ण तरीके से आप सभी पाठकों के साथ में शेयर किए है। HDFC बैंक परिवर्तन ECSS छात्रवृत्ति कार्यक्रम एक उत्कृष्ट अवसर है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करता है। यदि आप पात्र हैं, तो इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते है।

यदि आपको आज के यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें ताकि वह ही इस HDFC Scholarship 2024-25 Apply Online कर सके। इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न के लिए आप हमें नीचे के कॉमेंट सेक्शन में अपना कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Important Link

HDFC Bank Parivartan ECS Scholarship Apply Online Link Click Here
Official Website Click Here
Homepage Click Here
Telegram Channel Click Here

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a Comment