DBT Aadhaar Seeding Online- घर बैठे अपना बैंक खाता आधार डीबीटी या एनपीसीआई से लिंक करें

DBT Aadhaar Seeding Online: अगर आप भी सरकारी योजना का लाभ उठाते हैं और सरकारी योजना के तहत आपके बैंक खाते में आर्थिक सहायता मिलता है तो आपको यह जानकारी शुरू से लेकर अंत तक पढ़नी चाहिए। जो भी नागरिक सरकारी योजना के तहत लाभ लेते हैं और उनके बैंक अकाउंट में सरकारी योजना का पैसा आता है उनको अपने आधार कार्ड के साथ बैंक अकाउंट को सीड करना होगा यानी जिस आधार डीबीटी सीडिंग भी कहा जाता है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी लोगों को DBT Aadhaar Seeding Online के बारे में सभी जानकारी को बताने वाले है। यदि आप भी अपना आधार डीबीटी सीडिंग करना चाहते है तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए आप इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

DBT Aadhaar Seeding Online

DBT Aadhaar Seeding Online: Overview

Name of Article DBT Aadhaar Seeding Online
Article Type Latest Update
Seeding Process Online/Offline
Official Website uidai.gov.in

DBT Aadhaar Seeding Online

आज के इस आर्टिकल में हम आज आप सभी पाठकों को बहुत- बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से Aadhaar DBT Seeding Online कैसे कर सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट को एनपीसीआई से कैसे लिंक कर सकते हैं। इसके बारे में बताने वाले है। जिससे आप सभी लोग अपना अपना आधार को बैंक से सीडिंग कर सकते है।

Read Also…

अगर आप भी अपने आधार कार्ड या एनपीसीआई से बैंक अकाउंट लिंक करना चाहते हैं ताकि आपका सरकारी योजना से मिलने वाले लाभ जारी रहे तो आपको आर्टिकल को अच्छे से पढ़ना होगा। इस आर्टिकल में पूरा अच्छे से बताया हुआ है। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

Aadhaar DBT Seeding क्या है ?

आधार DBT सीडिंग का मतलब है आधार कार्ड को DBT (Direct Benefit Transfer) योजना के साथ जोड़ना। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि DBT योजना के तहत लाभ सही हकदार तक पहुंचें और रिसाव को रोका जा सके। आधार सीडिंग के बाद, लाभ सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में स्थानांतरित किए जाते हैं।

आधार सीडिंग दो तरीकों से की जा सकती है:

  • ऑनलाइन (Online): आप आधार सीडिंग के लिए विभिन्न सरकारी वेबसाइटों या मोबाइल ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं।
  • ऑफलाइन (Offline): आप स्थानीय जन सेवा केंद्रों, ग्राम पंचायतों या संबंधित सरकारी कार्यालयों में जाकर आधार सीडिंग कर सकते हैं।

Documents Required for Offline Aadhaar Seeding

आप सभी को अपना आधार डीबीटी लिंक करने के लिए कुछ जरूर दस्तावेज की जरूर पड़ेगी, जो की निम्न है-

  • Photocopy of Aadhaar card
  • Application form for DBT scheme
  • Identity proof (passport, driving license, voter ID card etc.)
  • Residence proof (ration card, electricity bill, water bill etc.)

DBT Aadhaar Seeding Offline Process

ऑफलाइन आधार सीडिंग का मतलब है आधार कार्ड को DBT योजना के साथ जोड़ना, लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग किए बिना। यह प्रक्रिया आम तौर पर स्थानीय जन सेवा केंद्रों, ग्राम पंचायतों या संबंधित सरकारी कार्यालयों में की जाती है। आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करके Aadhaar DBT Seeding Offline Process से कर सकते है-

  • सबसे पहले आपको इस लिंक से Aadhaar Card Seeding Application Form को डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का Aadhaar Card Seeding Application Form डाउनलोड होगा-
  • फिर आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट करना है।
  • प्रिंट करने के बाद आपको यह एप्लीकेशन फॉर्म ध्यान पूर्वक सभी जानकारी के साथ भरना होगा।
  • उसके बाद आपको सभी दस्तावेजों को अटैच करना है।
  • फिर आपको यह एप्लीकेशन अपने बैंक में जाकर जमा करना होगा।
  • अब बैंक के कर्मचारी द्वारा आपके बैंक खाता को आधार डीबीटी के लिए लागू कर दिया जाएगा।
  • ऐसे ही आपका Aadhaar Card Seeding With Bank Account Offline Process कंप्लीट हो जाएगा।

How To Check DBT Linked Account?

अगर आप भी सरकारी योजना के साथ जुड़े हैं और आपके योजना का राशि बैंक अकाउंट में भेजा जाता है तो आपको Aadhaar DBT Seeding Status Check करना चाहिए। अगर पहले ही आपने आपका Aadhaar DBT Seeding कराया हुआ है तो आप इस प्रक्रिया के जरिए आपका Seeding Status Check कर सकते हैं-

  • अगर आपको आपका Aadhaar DBT Seeding Status Check को चेक करना है तो आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करना होगा।

How To Check DBT Linked Account?

  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा-
  • फिर आपको Bank Seeding Status के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्टेटस पेज खुल जाएगा-
  • इसके बाद इस पेज पर मांगी गई सभी जानकारी को आपको भरना होगा।
  • इसके बाद आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा जिसको डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसे ही आप अपने Aadhaar DBT Seeding Status यानी Bank Account Aadhaar NPCI Link का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

निष्कर्ष

अगर आप कोई भी सरकारी योजना के साथ जुड़े हैं और सरकारी योजना का सुविधा लेते हैं तो आपको आज का यह Aadhar DBT Seeding Status Check जानकारी जरूर हेल्पफुल लगा होगा। सरकारी योजना का पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में जा सके इसके लिए आपका आधार डीबीटी सीडिंग करना बहुत जरूरी है। उम्मीद है ऊपर दिए गए सभी प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से आपका आधा डीबीटी स्टिंग स्टेटस पूरा कर लेंगे।

अगर आपको यह Aadhar DBT Seeding Status Check जानकारी अच्छा लगता है तो जरूर इसको शेयर करना। और ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट के साथ बने रहना जहां हम हर रोज ऐसे अपडेट देते रहते हैं। लेख से जुड़ी प्रश्न के लिए नीचे के कॉमेंट सेक्शन मे अपना सवाल पूछ सकते है।

Important Links

Official Website  Click Here
Download NPCI / Aadhaar Link Form  Click Here
Homepage   Click Here

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a Comment