BPSC Syllabus 2024 PDF Download- BPSC 70th Selection Process, Exam Pattern and Syllabus Download

BPSC Syllabus 2024: Bihar Public Service Commission (BPSC) द्वारा 70th Combined (Preliminary) Competitive Examination (CCE) का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 1957 अलग-अलग पदों पर अनेक विभागों भर्ती की जाएगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेंगे उन सभी को होने वाले चयन परीक्षा की तैयारी अच्छे और बेहतरीन ढंग से करना होगा। उम्मीदवार इसके Official Syllabus के साथ अपने आगामी परीक्षा की तैयारी कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को BPSC Syllabus 2024 के बारे में सभी जानकारी को विस्तार में बताने वाले है। यदि आप भी इस BPSC 70th Exam 2024 में शामिल होने वाले है तो आप सभी के लिए के यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

BPSC Syllabus 2024 PDF Download

BPSC Syllabus 2024: Overview

Name of Examination Board Bihar Public Service Commission (BPSC)
Examination Name BPSC 70th Combined Competitive Examination (CCE)
Total Post 1957
Article Name BPSC Syllabus 2024
Article Category Syllabus
Syllabus Download Mode Online
Official Website www.bpsc.bih.nic.in

BPSC 70th Notification 2024

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी अभ्यार्थी जो इस बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के लिए आवेदन करेंगे उन सभी को बहुत- बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख में BPSC 70th Notification 2024 के बारे में सभी जानकारी को बताएंगे। जिसके जरिए आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से सिलेब्स डाउनलोड करके अपने परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे।

Read Also…

अगर आप भी BPSC 70th Syllabus 2024 PDF Download करना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम Syllabus Download करने के पूरी के पूरी प्रक्रिया को विस्तार से बताने वाले है। इसलिए आप इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

BPSC 70th Selection Process 2024

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं चयन प्रक्रिया 2024 में तीन चरण शामिल हैं: प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार। उम्मीदवारों को सभी तीन चरणों में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

  • Prelims Examination
  • Mains Examination
  • Interview

BPSC 70th Exam Pattern 2024

उम्मीदवारों को आयोग द्वारा अयोजित 70वीं बीपीएससी परीक्षा के Question Format, Number Of Subjects And Marking Scheme को समझने के लिए BPSC परीक्षा पैटर्न 2024 को जानना बेहद ही जरूर है। जो की निम्न है-

Subject Type Maximum Marks Exam Duration
General Studies Objective type Multiple Choice 150 marks 2 hours

BPSC 70th Syllabus 2024

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) विभिन्न सरकारी पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को एक विशिष्ट सिलेबस का पालन करना होता है। 2024 के लिए BPSC सिलेबस निम्न है-

BPSC Syllabus 2024 for Prelims Exam

BPSC प्रारंभिक परीक्षा में केवल एक पेपरसामान्य अध्ययन होता है। BPSC Prelims Exam में सामान्य अध्ययन से प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रकार का होगा। नीचे हम प्रारंभिक परीक्षा के लिए विस्तृत BPSC Syllabus 2024 दिए हुए है-

  • Current events of national and international importance.
  • Thehistory of India and salient features of the history of Bihar.
  • Generalgeography and geographical division of Bihar and its major river systems.
    Geography of India and Bihar, including the physical, social, and economic
    geography of the country, including the main features of Indian agricultural and
    natural resources.
  • Indian polity and economy and major changes in the economy of Bihar in the
    post-independence period. Emphasis on the country’s political system, Panchayati
    Raj, community development, and planning in India and Bihar.
  • TheIndianNational Movement and the role played by Bihar in it.
  • Question based on general mental ability

How to Download BPSC Syllabus 2024?

आप बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) सिलेबस 2024 डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके Syllabus Download कर सकते है। BPSC 70th Syllabus Pdf Download करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल में दिया गया है-

  • BPSC Syllabus 2024 Pdf Download करने के लिए आपको सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।

How to Download BPSC Syllabus 2024?

  • ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद आपको Syllabus के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।

BPSC 70th Syllabus Pdf Download

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी परीक्षा सिलेबस आपके स्क्रीन पर दिखाई देंगे। आप अपने अनुसार इसमे से Syllabus का चयन करके उसपर क्लिक कर देंगे।
  • अब आपके स्क्रीन पर सिलेब्स प्रदर्शित हो जाएगा, जिसे आप Download के बटन पर क्लिक करके Syllabus PDF Download कर लेंगे।
  • सिलेब्स डाउनलोड करने के बाद आप चाहे तो इसका प्रिन्ट आउट लेकर अपने आगामी परीक्षा की तैयारी कर सकते है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी अभ्यार्थी को BPSC Syllabus 2024 के बारे में सभी जानकारी को सही सही और विस्तार से आप सभी के साथ में साझा किए है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) सिलेबस 2024 में उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के लिए मार्गदर्शन मिलता है। सिलेबस में शामिल विषयों को समझने और परीक्षा के पैटर्न से परिचित होने से उम्मीदवारों को बेहतर तैयारी करने में मदद मिलती है। आप ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके ऑफिसियल सिलेब्स डाउनलोड कर सकते है।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें ताकि वह भी BPSC Syllabus 2024 के द्वारा अपने आगामी परीक्षा की तैयारी बेहतरीन कर सके। इस लेख से संबधित कोई प्रश्न हो तो आप हमें नीचे के कॉमेंट सेक्शन में अपना कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Important Link

BPSC Syllabus 2024 PDF Download Link Click Here
Official Website Click Here
Homepage Click Here

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a Comment