Delivery Boy Job: अमेजॉन में डिलीवरी ब्‍वॉय कैसे बनें? | अपने शहर में नौकरी करके अच्‍छे पैसे कमाएं

Amazon Mein Delivery Boy Kaise Bane: आज के समय में ज्‍यादातर लोग अमेजॉन वेबसाइट से सामानों को ऑनलाइन मंगाना पसंद करते हैं। इसलिए आपने कई बार अपने आसपास डिलीवरी वाले लड़कों को घूमते हुए देखा होगा। ऐसे में अगर आप भी अमेजॉन में डिलीवरी ब्‍वॉय बनना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्‍ट को अंत तक पढ़े।

अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको Delivery Boy Job के बारे में पूरी जानकारी देंगे। जिसके बाद आप आसानी से Delivery Boy Job को पा सकते हैं और कर सकते हैं। इसलिए आप हमारी इस पोस्‍ट को अंत तक पढि़ए।

Delivery Boy Job

Table of Contents

Delivery Boy क्‍या होता है?

Delivery Boy Job के बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि Delivery Boy Job क्‍या होती है। तो हम आपको बता दें कि Delivery Boy उसे कहा जाता है कि जो कि आपके सामानों को घर तक पहुंचाने का काम करता है।

इसका काम ये होता है कि ये आपके सामान को वेयर हाउस से उठाता है और इसके बाद आपके घर तक पहुंचाता है। ताकि आप आसानी से अपने सामान को घर पर बैठे बैठे पा सकें। क्‍योंकि अमेजॉन की तरफ से आपके सामानों को घर तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया डिलीवरी ब्‍वाय ही होता है।

इसे भी पढ़ें:

Delivery Boy को क्‍या काम करना पड़ता है?

Delivery Boy Job की अगर आप तलाश कर रहे हैं तो आपको पात होना चाहिए कि एक Delivery Boy को क्‍या करना पड़ता है। तो हम आपको बता दें कि एक डिलीवरी ब्‍वॉय का सबसे पहला काम ये होता है कि वो लोगों के सामान को उनके घरों पर सही समय पर पहुंचा दे।

इसके बाद उसका काम ये होता है कि वो अपने काम के प्रति जिम्‍मेदार हो। साथ ही जो भी सामान वो लेकर जा रहा है वो किसी भी तरह से खराब ना होने दे। क्‍योंकि अमेजॉन की तरफ से कई बार लोग बहुत महंगे महंगे सामान भी आर्डर करते हैं।

Delivery Boy कौन बन सकता है?

अगर आप सोच रहे हैं असल मायने में कौन डिलीवरी ब्‍वाय बन सकता है तो हम आपको बता दें कि अगर आप 12 वीं पास हैं तो आप आसानी से Delivery Boy बन सकते हैं। क्‍योंकि एक डिलीवरी ब्‍वाय बनने के लिए महज 12 वीं पास योग्यता मांगी जाती है।

हालां‍कि, क्‍योंकि डिलीवरी ब्‍वॉय को घर घर सामान पहुंचाना होता है। इसलिए उसके पास एक दो पहिया वाहन और बाइक भी होनी चाहिए। ताकि वो लोगों के घर पर आसानी से सामान पहुंचा दे। साथ ही जिस इलाके में वो डिलीवरी ब्‍वॉय का काम करना चाहता है उस इलाके की उसे जानकारी भी अवश्‍य हो।

Delivery Boy Job

Delivery Boy बनने के लिए जरूरी चीजें?

Delivery Boy Job पाने के लिए आपके पास कुछ चीजों का होना बहुत ही अवश्‍यक है। अगर आपके पास ये चीजें नहीं होती है तो आप किसी भी तरह से डिलीवरी ब्‍वॉय नहीं बन सकते हैं। आइए एक बार हम आपको उनके बारे में जानकारी दे देते हैं।

12 वीं पास होना जरूरी

Delivery Boy Job पाने के लिए सबसे जरूरी योग्यता ये है कि आप 12 वीं पास हों। ताकि पैकेट पर लिखा नंबर, उसका रेट और नाम वगैरह के बारे में आपको अच्‍छे से समझ आ जाए। इसलिए आप सबसे पहले 12 वीं पास कर लें।

खुद की मोटरसाइकिल

इसके बाद Delivery Boy Job पाने के लिए जरूरी है कि आपके पास खुद की मोटरसाइकिल हो। अगर आपके पास खुद की मोटरसाइकिल नहीं होगी तो आप लोगों का सामान उनके घरों तक कैसे पहुंचाएंगे। इसलिए आपके पास एक मोटरसाइकिल अवश्‍य हो।

ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)

क्‍योंकि आपको Delivery Boy Job के अंदर लगातार इधर उधर जाना होगा। इसलिए जरूरी है कि आपके पास एक लाइसेंस भी हो। साथ ही बाइक के सभी दस्‍तावेज पूरे हों। क्‍योंकि बिना दस्‍तावेज के आपका काम के दौरान चालान कट सकता है।

आसपास के इलाके की समझ

Delivery Boy Job में यह बात सबसे काम की है कि आपको जहां पर काम करना है वहां की पूरी समझ हो। क्‍योंकि अगर आपको उस इलाके की सही जानकारी नहीं होगी तो आप दिनभर भटकते रहेंगे। इसलिए आपको पता होना चाहिए कि कौन सी गली कहां पर जाती है।

हालांकि, आज के समय में आप इस काम के अंदर गूगल मैप (Google Map) की भी पूरी मदद ले सकते हैं। लेकिन अगर आपको खुद से सारी चीजें पता होंगी तो आपका हर काम में समय बहुत कम लगेगा।

Delivery Boy Job

क्‍या Delivery Boy की नौकरी कठिन होती है?

आपने कई बार लोगों के मुंह से सुना होगा कि Amazon Delivery Boy Job काफी कठिन होती है। लेकिन ऐसा नहीं है। क्‍योंकि काम कभी कोई भी आसान नहीं होता है। इसलिए अगर आप Amazon Delivery Boy Job की तलाश कर रहे हैं तो कठिन और आसान छोड़ दीजिए।

आमतौर पर लोग इसे कठिन इ‍सलिए मानते हैं क्‍योंकि एक Delivery Boy दिनभर बाहर रहना होता है। साथ ही इस बात को भी देखना पड़ता है कि चाहे गर्मी हो या बारिश उसे हमेशा फील्‍ड में काम करना पड़ता है। बस यही चीज कई बार लोगों को कठिन लगने लगती है।

अमेजॉन में Delivery Boy कैसे बनें?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि Delivery Boy Job आप कैसे कर सकते हैं। इसके‍ लिए क्‍या चीजें चाहिए। साथ ही कौन से नियमों का पालन करना पड़ता है। इसलिए आप हमारी हर बात को बड़े ध्‍यान से पढ़ें।

अमेजॉन वेयर हाउस की जानकारी जुटाएं

Delivery Boy Job पाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप आपके आसपास अमेजॉन वेयर हाउस (Ware House) की जानकारी जुटाएं। क्‍योंकि वही एक जगह होती है जहां से लोग अमेजॉन का सामान उठाते हैं और लोगों के घरों तक पहुंचाते हैं।

अगर आपको इसकी जानकारी इंटरनेट से नहीं मिलती है तो आप अपने आसपास किसी भी अमेजॉन के डिलीवरी ब्‍वॉय से पूछ सकते हैं। वो आपको अमेजॉन के वेयर हाउस की पूरी जानकारी दे देगा।

Delivery Boy Job

वेयर हाउस में रिज्‍यूम जमा करवाएं

इसके बाद आपको डिलीवरी ब्‍वॉय की नौकरी पाने के लिए अमेजॉन के वेयर हाउस में जाना होगा। वहां पर अगर आप सुबह सुबह जाते हैं तो आपको काफी सारे लोग दिख जाएंगे। इसलिए आप सुबह सुबह जाएं और वहां पर अपना रिज्‍यूम जमा करवा दें।

इसके बाद आपके रिज्‍यूम को देखा जाएगा। इसके बाद जब भी उन्‍हें आपके इलाके में डिलीवरी वाले लड़के की जरूरत होगी तो आपको फोन करेंगे। इसके बाद आप तुरंत वहां पर चले जाएं। ताकि आपको हाथों हाथ नौकरी मिल सके।

अपनी ट्रेनिंग पूरी करें

इसके बाद जब आप वहां पर जाते हैं तो आपको सबसे पहले अपनी ट्रेनिंग पूरी करनी होती है जो कि 4 से 5 दिनों की होती है। इसके अंदर आपको किसी दूसरे डिलीवरी ब्‍वॉय के साथ भेजा जाता है। इसमें आपको उस इलाके का रास्‍ता समझना होता है।

साथ ही उस इलाके में देखना होता है कि लोगों से कैसे बात करनी है। इसके अलावा आपको जानकारी दी जाती है कि कैसे आप आर्डर को डिलीवर कर सकते हैं उसे वापिस ले सकते हैं। इस तरह से अगर आप जैसे ही समझ जाएंगे तो आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी।

Delivery Boy Job

अपनी नौकरी ज्‍वाइन करें

इसके बाद जब आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाती है तो आपको चाहिए कि आप अब अपनी नौकरी को ज्‍वाइन कर लें। Delivery Boy की नौकरी शुरू करने के बाद आपको रोजाना सुबह वहां पर जाना होगा और वहां से काफी सारे आर्डर आपको मिल जाएंगे।

जिसे लोगों के घरों तक पहुंचाना आपका काम होगा। इसलिए बेहतर होगा कि आप इस काम को पहले अच्‍छे से समझें और जिस दिन आपको समझ आए उसी दिन से अपनी नौकरी ज्‍वाइन कर लें। क्‍योंकि ट्रेनिंग का आपको किसी भी तरह से कोई पैसा नहीं मिलता है।

रोजाना प्रोडक्‍ट डिलीवर करें

इसके बाद आपको रोजाना सुबह जाना होगा और अपने सारे प्रोडक्‍ट उठाने होंगे। इसके बाद उन्‍हें लोगों के घरों तक पहुंचा देने होंगे। जो प्रोडक्‍ट किसी भी कारण से लोगों के घर तक नहीं पहुंच पाएं होंगे। आपका काम ये होगा कि उन्‍हें अपने पास रख लें। अगले दिन फिर से कोशिश करें।

सही शिफ्ट का चुनाव करें

डिलीवरी ब्‍वाय की जॉब के अंदर एक चीज समझने वाली है कि आपको हमेशा सही शिफ्ट का चुनाव करना है। क्‍योंकि अमेजॉन की एक शिफ्ट सुबह से दोपहर तक होती है। जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर से शाम तक की होती है।

अगर आप सही शिफ्ट का चुनाव नहीं करेंगे तो आपको काम करने में समस्‍या होगी। इसलिए शुरूआत में ही सही शिफ्ट का चुनाव करें। ताकि आप रोजाना अपनी नौकरी और घर का काम भी अच्‍छे से कर सकें।

Delivery Boy Job

Delivery Boy को कितनी सैलरी मिलती है?

अगर आप अभी तक नहीं जानते हैं कि Delivery Boy Job के अंदर कितनी सैलरी मिलती है तो हम आपको बता दें कि इसका कोई तय नहीं है। साथ ही कई जगह इस तरह से भी सैलरी मिलती है कि आप दिन में कितने आर्डर डिलीवर करोगे।

आमतौर पर एक डिलीवरी ब्‍वाय की सैलरी 15 से 20 हजार रूपए के बीच में होती है। लेकिन जो ऐसे इलाके होते हैं जहां पर लोग अमेजॉन से कम सामान आर्डर करते हैं वहां पर आपको कम सैलरी देखने को मिलेगी। इसलिए आप अपने हिसाब से सैलरी देख लें।

डिलीवरी ब्‍वॉय की छुट्टी कब होती है?

अगर आप सोच रहे हैं कि आपको सप्‍ताह के अंदर एक छुट्टी भी मिल जाएगी तो हम आपको बता दें कि इस काम के अंदर आपको किसी भी तरह से छुट्टी नहीं मिलती है। इसलिए आप छुट्टी का इंतजार ना करें। आपको हर दिन अपने काम पर जाना होता है।

क्‍योंकि अमेजॉन के सामान रोजाना आर्डर किए जाते हैं और रोजाना ही डिलीवर किए जाते हैं। इसलिए आप अगर आराम दायक नौकरी चाहते हैं तो इस नौकरी के साथ ना जाएं। क्‍योंकि यह नौकरी दूसरों से काफी अलग है।

Delivery Boy किन्‍हें नहीं बनना चाहिए?

ऐसा नहीं है कि Delivery Boy Job हर कोई कर सकता है। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कि इस काम को नहीं कर सकते हैं। इसके अंदर वो लोग आते हैं जो कि ऑफिस की जॉब की तलाश कर रहे हैं। साथ ही वो लोग फील्‍ड में काम नहीं कर सकते हैं।

ऐसे लोगों को Delivery Boy Job नहीं करनी चाहिए। क्‍योंकि इस नौकरी के अंदर रोजाना तो बाहर रहना होता है। साथ ही बाहर का कैसा भी मौसम हो आपको काम तो करना ही है। साथ ही क्‍योंकि आप दिनभर सड़क पर रहते हो तो आपको खतरा भी होता है।

डिलीवरी ब्‍वॉय के काम में कुछ सावधानी

Delivery Boy Job के अंदर कुछ चीजों का आपको हमेशा ध्‍यान रखना चाहिए। ता‍कि आप इस काम को अच्‍छे से कर सकें। साथ ही आपको नुकसान भी हो।

  • आप अपने वेयर हाउस से जो भी सामान उठाते हैं उसे अच्‍छे से देख लें। ऐसा ना हो कुछ सामन छूट जाए।
  • हमेशा रास्‍ते में अपना सामान अच्‍छे से लेकर जाएं। ताकि कोई भी सामान गलती से गिर ना जाए।
  • अगर ग्राहक ने ऑनलाइन पेमेंट नहीं की है तो पहले उससे पैसे ले लें। इसके बाद ही उसे सामन ले जाने दें।
  • दिनभर के काम के बाद आपको जो भी पैसा मिलता है उसे संभालकर रखें। ता‍कि आपको जमा करवाने में समस्‍या ना हो।
  • अगर आप किसी भी दिन समय से वेयर हाउस नहीं पाते हैं तो इसकी सूचना पहले ही दे दें। ताकि लोगों के सामान पहुंचने में दिक्‍कत ना हो।
  • Delivery Boy Job एक ऐसा काम है जो कि सर्दी, गर्मी और बरसात हर सीजन में चलता रहता है। इसलिए यह जॉब आप सोच समझकर ज्‍वाइन करें।

निष्‍कर्ष

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Delivery Boy Job आप कैसे पा सकते हैं। इन चीजों को जानने के बाद आप समझ गए होंगे कि Delivery Boy Job पाना आसान है। लेकिन इस काम को करना काफी कठिन है। क्‍योंकि आपको रोजाना गली गली घूमना होता है। लोगों के सामान देने होते हैं। ताकि आपको महीने के अंत में सैलरी मिल सके।

क्विक लिंक्स

Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Click Here

FAQ

Delivery Boy की जॉब कौन सकता है?

Delivery Boy Job हर वो इंसान आसानी से कर सकता है जो कि इस समय 12 वीं पास है और उसके बाद एक बाइक है और लाइसेंस है।

किन शहरों में Delivery Boy की ज्‍चादा मांग रहती है?

जिन शहरों में लोग ऑनलाइन सामान ज्‍यादा आर्डर करते हैं उन शहरों में इस तरह की जॉब ज्‍यादा होती है। खास तौर पर मैट्रो शहरों में।

Delivery Boy की कितनी सैलरी होती है?

Delivery Boy की सैलरी 15 से 18 हजार रूपए के बीच में होती है। लेकिन कई जगह यह आपको कम भी देखने को मिल जाती है।

क्‍या डिलीवरी ब्‍वॉय की जॉब सही होती है?

हॉ, अगर आप गर्मी, सर्दी और बरसात हर सीजन में फील्‍ड में काम कर सकते हैं। तो आपके लिए Delivery Boy की जॉब एकदम सही होगी।

Delivery Boy के काम में सावधानी?

Delivery Boy के काम के अंदर आपको सावधानी ये रखनी चाहिए कि आपको सारा सामान और पैसा संभालकर रखना चाहिए। ताकि एक भी पैसा और सामान इधर से उधर ना हो।

Stay updated with the latest news by following us for timely and insightful updates.

Leave a Comment