Affiliate Marketing क्‍या होती है? | एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से पैसे कैसे कमाएं

Affiliate Marketing kya Hoti Hai: आज के समय में काफी सारे लोग ऐसे हैं जो कि ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं। लेकिन उनकी समझ में नहीं आता है कि वो इसके लिए क्‍या करें। जिससे आसानी से ऑनलाइन पैसा कमा सकें। इसलिए अगर आप भी ऐसी ही उलझन में हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए।

अपने इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे कि Affiliate Marketing क्‍या होती है। साथ ही इसकी मदद से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं। तो आप हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। ताकि आप समझ सकें कि Affiliate Marketing की मदद से पैसे कैसे कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing

Table of Contents

Affiliate Marketing क्‍या होती है?

Affiliate Marketing के जरिए पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए अब हम आपको जानकारी दें कि Affiliate Marketing क्‍या होती है। तो हम आपका दें कि यह ऑनलाइन पैसे कमाने का एक शानदार जरिया है। इसकी मदद से आप आज घर बैठे लाखों रूपए तक कमा सकते हो।

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपका एक दोस्‍त है जो कि इन दिनों एक अच्‍छा सा फोन लेना चाहता है। ऐसे में आपने उसे कोई सार फोन ढूंढ कर उसका लिंक उसके साथ साझा कर दिया। जो कि आपका Affiliate Marketing का लिंक था। ऐसे में अगर आपका दोस्‍त आपके भेजे लिंक से फोन आर्डर करेगा तो आपको उसके ऊप्‍र कमीशन दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

Affiliate Marketing से कितने पैसे कमा सकते हैं?

क्‍योंकि Affiliate Marketing आज के समय में पैसे कमाने का ऐसा तरीका है जो कि जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इसलिए काफी सारे लोगों के जहन में ये सवाला आता है कि आप Affiliate Marketing की मदद से कम पैसे ही कमा सकते हो।

तो हम आपको बता दें कि इसकी मदद से आप हर महीने लाखों रूपए तक आसानी से कमा सकते हो। क्‍योंकि आज के समय में हर कोई ऑनलाइन ही सामान आर्डर करता है। इसलिए रोजाना कोई इंसान आपके एक या दो लिंक से भी सामान आर्डर कर लेता है तो भी आपकी अच्‍छी कमाई हो जाएगी।

Affiliate Marketing कौन कर सकता है?

अगर आप सोच रहे हैं कि Affiliate Marketing केवल ज्‍यादा पढ़े लिखे इंसान ही कर सकते हैं। या वो लोग जिनके पास लैपटॉप वगैरह है वही लोग कर सकते हैं। तो हम आपको बता दें कि आज के समय में इसे कोई भी इंसान कर सकता है। बस उसे अक्षर ज्ञान होना चाहिए।

क्‍योंकि Affiliate Marketing के अंदर आपका सबसे प्रमुख काम ये होता है कि आपको सामान के लिंक अपने दोस्‍तों को भेजना होता है। इसके बाद उसका जो भी कमीशन होता है वो सारा का सारा आपके बैंक खाते में आ जाता है।

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing करने के लिए जरूरी चीजें?

ऐसा कतई नहीं है कि आपने सोचा और आज ही Affiliate Marketing के अंदर उतर आए। इसके लिए कुछ जरूरी चीजें हैं जो कि आपके पास अवश्‍य रूप से होनी चाहिए। आइए एक बार उनके बारे में जान लेते हैं।

मोबाइल फोन

Affiliate Marketing के लिए सबसे जरूरी चीज है कि आपके पास एक मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्‍शन होना चाहिए। हालांकि, अगर आपके पास मोबाइल की बजाय लैपटॉप भी है तो भी आपका काम आसानी से चल जाएगा। पर इन दोनों चीजों में से आपके पास एक चीज अवश्‍य हो।

इंटरनेट कनेक्‍शन

इसके बाद जरूरी है कि आपके पास एक इंटरनेट कनेक्‍शन होना चाहिए। क्‍यों‍कि अगर आपके पास किसी भी तरह का इंटरनेट नहीं होगा तो आप सामानों की तलाश किस तरह से करेंगे। इसलिए जरूरी है कि आपके पास इंटरनेट कनेक्‍शन के साथ एक तेज स्‍पीड वाला भी हो। ताकि आप फटाफट सामान तलाश सकें।

Affiliate Marketing

सोशल मीडिया ग्रुप

इन दोनों चीजों के अलावा आपके पास सोशल मीडिया पर कोई ऐसा ग्रुप या लोग हों। जहां पर एक साथ काफी सारे लोग जुड़े हों। इसके बाद आप देखेंगे कि वहां पर जो भी लिंक लोगों के साथ साझा करेंगे तो उनके से कुछ ऐसे लोग जरूर होंगे जो कि आपके लिंक से सामान आर्डर करेंगे।

इसलिए हमेशा Affiliate Marketing के लिए सोशल मीडिया पर लोगों के ग्रुप अवश्‍य बना लें। ताकि आप लोगों से जुड़ सकें। आपके ग्रुप में जितने ज्‍यादा लोग होंगे आपकी कमाई उतनी ही ज्‍यादा होगी।

बैंक अकाउंट

Affiliate Marketing करने के लिए जरूरी है कि आपके पास एक बैंक अकाउंट भी हो। क्‍योंकि अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं होगा तो आपके पैसे नहीं प्राप्‍त होंगे। इसलिए किसी भी बैंक में आप अपना एक खाता जरूर खुलवा लें।

Affiliate Marketing करने के फायदे?

Affiliate Marketing करने के आज के समय में कई सारे फायदे हैं। इसलिए जरूरी है कि आपको उन सभी फायदों के बारे में पता हो।

  • आज के समय में आप Affiliate Marketing केवल अपने फोन की मदद कर सकते हैं।
  • Affiliate Marketing में पैसे कमाने की कोई भी सीमा नहीं है। आप यहां से कितने भी पैसे कमा सकते हो।
  • Affiliate Marketing पूरी तरह से फ्री है। इसके लिए आपको केवल वेबसाइट पर अपना एक Affiliate Marketing का अकांउट बनाना होगा।
  • यह एक पार्ट टाइम जॉब है। इसलिए इसके बाद में आप आसानी से दूसरे काम भी कर सकते हैं।
  • Affiliate Marketing पूरी तरह से भरोसेमंद काम है। इसलिए इसे कोई भी इंसान कर सकता है।

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing कैसे करें?

आइए अब हम आपको विस्‍तार से जानकारी देते हैं कि Affiliate Marketing क्‍या है। और इसे आप कैसे कर सकते हैं। इसलिए आप हमारी हर बात को पूरी तरह से अंत तक पढि़ए।

अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर Affiliate ID बनाएं

Affiliate Marketing शुरू करने के लिए जरूरी है कि आपके पास किसी भी तरह से Affiliate Marketing से जुड़ा अकाउंट हो। इसलिए हम आपको सबसे पहले कहेंगे कि आप अपना एक Affiliate Marketing का अंकाउंट बना लीजिए। यह अमेजॉन और अन्‍य वेबसाइटों पर आसानी से बन जाएगा।

इसके लिए आपका आधार कार्ड और बैंक अकाउंट लगेगा। इन दोनों चीजों के होने के बाद आप आसानी से Affiliate Marketing का अकाउंट बना सकते हैं। जिसके बाद आसानी से ये काम हो जाएगा।

Affiliate Marketing

अन्‍य प्‍लेटफार्म पर Affiliate ID बनाएं

आज के समय केवल अमेजॉन या फ्लिपकार्ट ही नहीं है। इसके अलावा भी कई सारे ऐसे प्‍लेटफार्म हें जहां पर आप आसानी से Affiliate Marketing के अकाउंट बना सकते हैं। तो हम आपको बता दें कि आप उन सभी पर अपने अकाउंट बना लीजिए। क्‍यों‍कि इससे आपको ज्‍यादा फायदा हो सकता है।

अच्‍छे प्रोडक्‍ट की तलाश करें

इसके बाद Affiliate Marketing में आपका काम होता है कि आप उन वेबसाइटों पर जाएं और अच्‍छे अच्‍छे प्रोडक्‍ट की तलाश करें। जो कि अच्‍छे भी हों और सस्‍ते भी हों। क्‍योंकि आज की ऑनलाइन दुनिया में काफी सारे लोग सस्‍ते प्रोडक्‍ट की तलाश नहीं कर पाते हैं।

इसमें ध्‍यान इस बात का रखें कि आप हमेशा ऐसे प्रोडक्‍ट की तलाश करें जो लोगों के काम आ सके। जैसे कि आपके किसी दोस्‍त के बाल झड़ रहे हैं तो आप उसे कोई ऐसा तेल बता दें जो कि उसके काम आ सके। बस आप उसे वो लिंक भेज दीजिए। और वो तुरंत उसे आर्डर कर देगा।

अपने दोस्‍तों को लिंक शेयर करें

रोजाना आपका काम ये होगा कि Affiliate Marketing के लिए अच्‍छे अच्‍छे लिंक निकाल ल‍ीजिए और अपने जानकार लोगों को उस प्रोडक्‍ट का लिंक भेज दीजिए। इससे आपका जो भी दोस्‍त आपका लिंक देखेगा तो उसे देखते ही आपका प्रोडक्‍ट पसंद आ जाएगा।

सभी ग्रुपों में लिंक शेयर करें

इसके अलावा आपके पास जो भी ग्रुप मौजूद हों आप उनके अंदर अपना लिंक शेयर कर दीजिए। ताकि आपको आगे चलकर दिक्‍कत ना हो। साथ ही कोशिश कीजिए कि आप ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों के साथ सोशल मीडिया पर जुड़ जाएं। ताकि आपका लिंक ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंच सके।

Affiliate Marketing

आर्डर करने में उनकी मदद करें

लिंक शेयर करने के बाद अगर आपके किसी दोस्‍त को आर्डर करने में कोई दिक्‍कत आती है तो आपका काम ये होता है कि आप उस दोस्‍त की आर्डर करने में मदद करें। ताकि आपका वो दोस्‍त आपके लिंक का अच्‍छे से प्रयोग कर सके। साथ ही अगर आप किसी की इस तरह से मदद करेंगे तो आगे भी आपका दोस्‍त आर्डर करेगा।

अपना कमीशन चेक करते रहें

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि आपके भेजे लिंक से अगर आपका कोई दोस्‍त सामान आर्डर करता है तो आपको उसके ऊपर कमीशन भी दिया जाएगा। इसलिए जरूरी है कि आप अपने भेजे लिंक से आर्डर करने के बाद अपना कमीशन भी चेक करते रहें। क्‍योंकि आपकी असली कमाई तो कमीशन ही है।

Affiliate Marketing में कामयाब कैसे हों?

हमारी ऊपर की जानकारी से आपने इतना तो अवश्‍य जान लिया होगा कि आज के समय में Affiliate Marketing करना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन इसमें कामयाब होना काफी मुश्किल है। इसलिए आइए आपको उसकी जानकारी दे देते हैं।

काम को बीच में ना छोड़ें

काफी सारे लोग हैं जो कि Affiliate Marketing करना तो शुरू करते हैं। लेकिन कुछ दिन करने के बाद उसे बीच में ही छोड़ देते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। आपको लगातार काम करते रहना है। क्‍योंकि अगर कोई इंसान एक दिन आपके भेजे लिंक से सामान आर्डर नहीं करेगा।

तो यकीन मानिए कभी ना कभी ऐसा मौका जरूर आएगा कि वो आपके भेजे लिंक से सामान जरूर आर्डर करेगा। साथ ही आपसे और भी सामानों के लिंक भी मांगेगा। ताकि उसे और ज्‍यादा सस्‍ते सामान मिल सकें।

लगतार नए ग्रुप बनाते रहें

अगर आपके पास केवल एक ग्रुप है तो आपको चाहिए कि आप लगातार नए ग्रुप बनाते रहें। क्‍यों‍कि आपके पास जितने ज्‍यादा ग्रुप होंगे आपका सामान उतने ही ज्‍यादा लोग आर्डर कर सकेंगे। इसलिए हर प्‍लेटफार्म पर आप रोजाना नए नए ग्रुप बनाते रहें।

अन्‍य सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाएं

अगर आप अभी तक केवल एक या दो प्‍लेटफार्म पर सक्रिय हैं तो हम आपको बता दें कि Affiliate Marketing के लिए जरूरी है कि आप उन्‍य प्‍लेटफार्म पर भी सक्रिय हो जाएं। क्‍योंकि जब तक आप पूरी तरह से Affiliate Marketing के लिए समर्पित नहीं हो जाएंगे। तब तक आप इस लाइन में कामयाब नहीं होंगे।

दोस्‍तों को अपने कमीशन की जानकारी ना दें

कई बार जब हम इस काम में उतरते हैं तो अपने दोस्‍तों को भी बता देते हैं कि मुझे कमीशन मिलता है। लेकिन आपको ऐसी गलती नहीं करनी है। हमेशा अपने दोस्‍तों को यही कहना है कि मैं तो बस देख रहा था। तभी ये सामान सामने आ गया और तुझे भेज दिया।

अगर आप अपने दोस्‍तों को कमीशन की जानकारी दे देंगे तो यकीन मानिए कोई भी आपका दोस्‍त आपके भेजे लिंक से सामान आर्डर नहीं करेगा। इसलिए अपने किसी भी दोस्‍त को कमीशन ही जानकारी ना दे।

लोगों की जरूरत के प्रोडक्‍ट शेयर करें

Affiliate Marketing का एक सबसे शानदार मूलमंत्र है कि आपको चाहिए कि आप लोगों की जरूरत के प्रोडक्‍ट ही लोगों के साथ शेयर करें। अगर आप उनके बिना काम के प्रोडक्‍ट के लिंक शेयर करेंगे तो यकीन मानिए कि वो आपसे तंग हो जाएंगे। और आपके भेजे लिंक को खोलकर भी नहीं देखेंगे।

दोस्‍तों से अच्‍छी बनाकर रखें

काफी सारे लोग ऐसे होते हैं जो कि बात बात पर दोस्‍तों से बिगाड़ लेते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। इसलिए हमेशा आपको चाहिए कि आप अपने दोस्‍तों से अच्‍छी बनाकर रखें। ताकि जब भी आप उन्‍हें किसी तरह का लिंक भेजें तो उसे खोलकर देखें और आपका भेजा सामान आर्डर करें।

Affiliate Marketing में कितना कमीशन मिलता है?

सारी चीजों को समझने के बाद आप सोच रहे होंगे कि अगर आप अपने किसी दोस्‍त को लिंक शेयर करते हैं तो आपको उसका कितना फायदा मिलेगा इस बात का कैसे पता चलेगा। तो हम आपको बता दें कि यह हर सामान पर अलग अलग होता है।

आमतौर पर यह 2 से 8 प्रतिशत तक होता है। इसलिए अगर आपका भेजा कोई सामान 1 हजार रूपए का है तो समझ जाइए उसके ऊपर आपको 2 से 3 प्रतिशत तक कमीशन मिलेगा। इसमें महंगे सामानों पर आपको हमेशा ज्‍यादा कमीशन दिया जाता है।

FAQ

Affiliate Marketing में कितने घंटे काम करना पड़ता है?

Affiliate Marketing में आप अपनी मर्जी के म‍ालिक होते हैं। चाहे आप 2 घंटै काम करें या 10 घंटे काम करें।

Affiliate Marketing से कितने दिन में कमाई शुरू होती है?

Affiliate Marketing से आपकी कमाई पहले दिन से ही शुरू हो जाती है। बस आपके दोस्‍त आपके लिंक से सामान आर्डर कर दें।

Affiliate Marketing से रोजाना कितनी कमाई होती है?

Affiliate Marketing से आप रोजाना हजारों रूपए तक कमा सकते हैं। बस आपके अदंर काम करने की लगन होनी चाहिए।

क्‍या Affiliate Marketing भरोसेमंद है?

हॉ, आज के समय में आप इसके ऊपर आसानी से भरोसा कर सकते हैं। क्‍योंकि सारी बड़ी बड़ी कंपनियां Affiliate Marketing का विकल्‍प देती हैं।

निष्‍कर्ष

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Affiliate Marketing कैसे की जाती है। साथ ही Affiliate Marketing क्‍या होती है। इसे जानने के बाद आप समझ गए होंगे कि यह एक पार्ट टाइम जॉब (Part Time Job) है। जिसके अंदर आपका समय कम लगता है और कमाई ज्‍यादा होती है। आने वाले समय में यह काफी उभरता हुआ बिजनेस है।

Stay updated with the latest news by following us for timely and insightful updates.

Leave a Comment