Aadhar Card Address Change Online- ऑनलाइन अपने घर बैठे आधार कार्ड में ऐसे बदले पता, जाने पूरा प्रोसेस

Aadhar Card Address Change Online: यदि आप अपना आधार कार्ड बनवा रखा है, और आप आपके आधार कार्ड पर जो पता है वह किसी कारणवश गलत दर्ज है या आप अभी अभी नया घर लेकर किसी और जगह शिफ्ट हो गए है और अब आप अपना आधार कार्ड पर जो पता है उसे बदलना चाहते है तो आपके लिए एक खुसखबरी है। अब आप अपने घर बैठे इसे ऑनलाइन के माध्यम से बदल सकते है।

आज के इस आर्टिकल Aadhar Card Address Change Online मे हम आपको अपने घर बैठे आधार कार्ड के पते को अपडेट करने के बारे मे पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढे। और इस लेख मे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके अपना आधार कार्ड का पता अपने घर बैठे बदल सकते है।

Aadhar Card Address Change Online

Aadhar Card Address Change Online: Overview

Authority Name Unique Identification Authority of India (UIDAI)
Article Name Aadhar Card Address Change Online
Article Type Latest Update
Mode of Change Address Online/Offline
Charge Rs. 50
Requirements Aadhar Linked Mobile Number
Official Website uidai.gov.in
UIDAI Helpline Number 1947

ऑनलाइन अपने घर बैठे आधार कार्ड में ऐसे बदले पता- Aadhar Card Address Change Online

आज के इस आर्टिकल मे हम आप सभी पाठकों जो अपने आधार कार्ड के पते को अपडेट या बदलना चाहते है उनका बहुत बहुत स्वागत करते है। आज हम आपको इस लेख Aadhar Card Address Change Online के माध्यम से आपको अपने आधार कार्ड का पता को बदलने के पूरी प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताने वाले है जिसे फॉलो करके आप अपना आधार कार्ड का पता अपने घर बैठे बदल सकते है। और साथ मे हम आपको ऑफलाइन के माध्यम से भी इस आधार कार्ड के पते को बदलने के पूरी प्रक्रिया क बताने वाले है।

Read Also…

अगर आप अपना Aadhar Card Address Change Online करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढे और इस आर्टिकल मे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना आधार कार्ड का पता को बदल सकते है।

Required Documents for Aadhar Card Address Change

जैसा की हम सभी जानते है की आप अपना Aadhar Card Address Change करना चाहते है हम आपको बता दे इसके लिए आपको कुछ जरूई दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, जो की निम्न है-

  • Indian Passport
  • PAN Card/e-PAN Card
  • Ration /PDS Photograph Card/e-Ration Card
  • Voter Identity Card Card/e-Voter Identity Card Card
  • Driving License
  • Service Photo Identity Card issued by Central Govt./ State Govt./ PSU/ Regulatory Bodies/ Statutory Bodies
  • Pensioner Photo Identity Card / Freedom Fighter Photo Identity Card / Pension Payment Order issued by Central Govt./ State Govt./ PSU/ Regulatory Bodies/ Statutory Bodies
  • CGHS/ ECHS/ ESIC/ Medi-Claim Card issued by Central Govt./ State Govt./ PSU/ Rashtriya Swasthya Bima Yojana (RSBY) Card
  • Disability Identity Card / Certificate of Disability issued under Rights of Persons with Disabilities Rules, 2017
  • Photograph Identity Card / Certificate with Photograph issued by Central Govt./ State Govt. like Bhamashah, Domicile Certificate, Resident Certificate, JanAadhaar, MGNREGA/ NREGS Job Card, Labour Card etc.
  • Marriage Certificate with/without Photograph issued by Central Govt./ State Govt. (Supporting PoI document of old name and Photograph is required if the Marriage Certificate is without Photograph)
  • ST/ SC/ OBC Certificate issued by Central Govt./ State Govt.
  • Mark sheet/ Certificate issued by recognized Board of Education/ University
  • Transgender Identity Card / Certificate issued under Transgender Persons (Protection of Rights) Act, 2019
  • Certificate issued on UIDAI Standard Certificate
  • Electricity Bill (Prepaid/Postpaid bill, not older than 3 months)
  • Water Bill (not older than 3 months)
  • Telephone Landline Bill/ Postpaid Mobile Bill/ Broadband Bill (not older than 3 months)
  • Valid Registered Sale Agreement/ Registered Gift Deed in Registrar office/ Registered or Non Registered Rent/ Lease Agreement / Leave and License Agreement
  • Gas Connection Bill (not older than 3 months)
  • Allotment letter of accommodation issued by Central Govt./ State Govt./ PSU/ Regulatory Bodies/ Statutory Bodies (not older than 1 year
  • Life/Medical Insurance Policy ( valid up to 1 year from the date of issue of the Policy)
  • Birth Certificate issued by Authorized Authority (in the respective States) under the Registration of Births and Deaths Act, 1969 read with Registration of Births and Deaths Rules 1999/ 2000/2002 of respective States
  • Family entitlement document issued by Central Govt./ State Govt.
  • Prisoner Induction Document (PID) issued by Prison Officer with signature and seal

इन सभी दस्तावेजों मे से किसी एक दस्तावेज के पूर्ति करके आप अपना Aadhar Card Address Change Online कर सकते है।

How to Change Aadhar Card Address Online Mode?

अगर आप अपना Aadhar Card Address Change Online करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना आधार कार्ड का पता घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से बदल सकते है।

  • Aadhar Card Address Change करने के लिय आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर आना होगा, जिसका लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।

How to Change Aadhar Card Address Online Mode?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आपको Update Aadhaar का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे जहां पर आपको Aadhaar Update Service के मेनू मे से Update Address in your Aadhaar के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।

Aadhar Card Address Change

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने के नया पेज ओपन होगा, अब आप इस पेज मे से Login के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
  • क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर को भर देना है।

Aadhar Card Address Change Online

  • अब आपके आधर से लिंक मोबाईल नंबर पर एक otp आएगा, जिसे आपको यहाँ पर भर कर Login कर लेना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपको अपना Address Update का विकल्प मिलेगा जिसपर आप क्लिक कर देंगे।
  • उसके बाद आप अपना नया पता को भर देंगे। और 50 रुपये का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से कर देंगे।
  • उसके बाद आप इसे Submit के बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देंगे।
  • अब आपका रीक्वेस्ट आपके आधार कार्ड को पते को अपडेट करने के लिए चला गया है।
  • अंत मे आप प्राप्त Refrence Number को सेव करके रख लेंगे। ताकि आपके द्वारा की गई अपडेट की स्तिथि का पता लगाया जा सके।

Aadhar Card Address Change Offline Mode

अगर आप अपना आधार कार्ड के पते को अपडेट करने के लिए अपने नजदीकी आधार केंद्र से अपना आधार को अपडेट करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करने चाहिए।

  • अपने आधार कार्ड को पते को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आप  अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाएं।
  • उसके बाद आप वहाँ से आधार कार्ड में पता बदलने के लिए निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त करें।
  • और अब आप इस फ़ॉर्म को सही सही भर देंगे।
  • फ़ॉर्म को भरने के बाद आवेदन पत्र और मांगे गए दस्तावेजों को आधार नामांकन केंद्र के अधिकारी को जमा कर देंगे।
  • उसके बाद आप ₹50 का शुल्क नकद में भुगतान कर देंगे।
  • उसके बाद आपको सेवा केंद्र वाले के तरह से एक आवेदन फ़ॉर्म का रशीद ले लेन है।

हम आपको बता दे की आधार कार्ड में पता अपडेट होने में आम तौर पर 10 से 15 दिन लगते हैं। एक बार आपका आधार कार्ड पता अपडेट हो जाने के बाद, आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा की आपका आधार का पता अपडेट हो गए है। अब आप इसे डाउनलोड कर सकते है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल Aadhar Card Address Change Online मे हम आपको आधार कार्ड के पते को बढ़लने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों को समझाया है। ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए, आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी। ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए, आपको अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा और आवेदन पत्र भरकर आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।

अगर आपको आज के यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे शेयर जरूर करें। और आपके पास आधार कार्ड से जुड़े कोई प्रश्न हो तो आप हमे नीचे के कमेन्ट सेक्शन मे अपना कमेन्ट करके पूछ सकते है।

Important Links

Direct Link to Chanage Address Click Here
Official Website Click Here
Homepage Click Here

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a Comment