AICTE Scholarship 2024: टेक्निकल कोर्सेज की पढ़ाई करने वाले के लिए ” स्वनाथ स्कॉलरशिप लांच “, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट?

AICTE Scholarship 2024:  क्या आप भी टेक्निकल कोर्सेज की पढ़ाई के लिए  हर साल पूरे ₹ 50,000 रुपयो की  स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल केवल और केवल आपके लिए है जिसमे हम, आपको विस्तार से AICTE Scholarship 2024 नामक रिपोर्ट की जानकारी प्रदान करेगें ताकि आप पूरी – पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें।

दूसरी तरफ हम, आफको बता दें कि, AICTE Scholarship 2024 के बारे मे बतायेगें बल्कि आपको आवेदन हेतु जरुरी योग्यता व डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट भी प्रदान करेगें ताकि आप सुविधापूर्वक इस स्कॉलरशिप मे अप्लाई कर सकें तथा

AICTE-SCHOLARSHIP-2024

आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – Bihar Board 10th Pass Scholarship 2024 Online Apply, Date | Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2024?

AICTE Scholarship 2024 – Overview

Name of the Council All India Council for Technical Education
Name of the Cell Student Development Cell (StDC)
Name of the Scholarship AICTE – SWANATH SCHOLARSHIP
SCHEME FOR STUDENTS
Name of the Article AICTE Scholarship 2024
Type of Article Scholarship
Session 2024 – 2025
Amount of Scholarship ₹ 50,000 Per Annum
Mode of Application Online
Last Date of Online Application? 30th November, 2024
Detailed Information  Please Read The Article Completely.

टेक्निकल कोर्सेज की पढ़ाई करने वाले आर्थिक रुप से कमजोर स्टूडेंट्स के लिए ” स्वनाथ स्कॉलरशिप लांच “, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट – AICTE Scholarship 2024?

अपने इस आर्टिकल मे हम, आप सभी स्टूडेंट्स का हार्दिक स्वागत करना चाहते है औऱ आपको अपने इस आर्टिकल की मदद से विस्तार से AICTE Scholarship 2024 नामक रुपोर्ट की जानकारी प्रदान करेगें जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –

Read Also – Bihar Board Inter Pass Scholarship 2024 For 25000 Rs: List, Date & Apply Online | Bihar Board inter 1st Division Scholarship 2024?

AICTE Scholarship 2024 – संक्षिप्त परिचय

  • हम, इस आर्टिकल मे आप सभी पाठको सहित युवाओं का स्वागत करना चाहते है जो कि, आर्थिक रुप से कमजोर है और टेक्निकल कोर्सेज की पढ़ाई कर रहे है उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए  अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् “ द्धारा ” स्वनाथ स्कॉलरशिप “ को लांच किया गया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम, आपको इस आर्टिकल मे प्रदान करेगें जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।

जाने क्या है ” स्वनाथ स्कॉलरशिप “?

  • यहां पर हम, आपको बता दें कि,  अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् द्धारा आर्थिक रुप से कमजोर मेधावी स्टूडेंट्स जो कि, तकनीकी विषयो / टेक्निकल कोर्सेज की पढ़ाई कर रहे है और जिनके माता / पिता की मृत्यु हो चुकी है उनका आर्थिक विकास व सशक्तिकरण करने के लिए ही “स्वनाथ स्कॉलरशिप “ को लांच किया ताकि ऐसे सभी मेधावी स्टूडेंट्स को आर्थिक सहायता प्रदान करके उनका सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित किया जा सकें।

सालाना मिलेगी पूरे ₹ 50,000 की स्कॉलरशिप?

  • दूसरी तरफ आपको बता दें कि, स्वनाथ स्कॉलरशिप के तहत चयनित प्रत्येक स्टूडेंट या विद्यार्थी को अलग – अलग खर्चों जैसे कि – ट्यूशन फीस, टेक्स्ट बुक्स, स्टेशनरी, टूल्स या सॉफ्टवेयर, आवास या स्वास्थ्य देखभाल आदि को कवर करने के लिए सालाना पूरे ₹ 50,000 रुपयो की छात्रवृत्ति / स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

स्वनाथ स्कॉलरशिप का लाभ पाने के लिए क्या चाहिए अनिवार्य योग्यता?

AICTE Scholarship 2024  के तहत ” स्वनाथ स्कॉलरशिप “ का लाभ पाने हेतु आपको कुछ योग्यताओं को पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  •  सभी विद्यार्थी, भारतीय मूल के विद्यार्थी होने चाहिए,
  • आवेदक स्टूडेंट्स, अनाथ होने चाहिए या फिर उनके माता / पिता की मृत्यु कोविड – 19  के कारण हुई हो,
  • साथ ही साथ आपको बता दें कि, सशस्त्र बलों या केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के शहीद कर्मियों के आश्रित बच्चे भी इस स्कॉलरशिप हेतु अप्लाई कर सकते है,
  • अप्लाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बेहद जरुरी है कि, एआईसीटीई अप्रूव्ड संस्थानों में टेक्निकल डिप्लोमा या डिग्री कोर्स में नामांकित होना चाहिए और
  • परिवार की सालाना आय ₹ 8 लाख रुपय से ज्यादा नहीं होनी चाहिए आदि।

AICTE Scholarship 2024 – अप्लाई करने हेतु किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत?

अब हम, आपको अलग – अलग प्रकार के स्टूडेंट्स हेतु ” स्वनाथ स्कॉलरशिप “ हेतु अप्लाई करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

Type of Student Required Documents
For Orphan Candidates (i) Death Certificates of both Father & Mother (if available)
OR
A certificate issued by Tehsildar / S D M as per enclosed format (Annexure – I).
(ii) Bonafide Certificate issued by the institution.
(iii) 10+2 / equivalent and 10th Mark sheet for Degree Level
(iv) 10th /equivalent Mark sheet for Diploma Level
(v) Category Certificate (SC/ST/OBC-NCL)
For Candidates whose either or both Parents Died due to Covid 19 (i) Death Certificate of Father/Mother or both explicitly mentioning that the death was due
to Covid-19.
(ii) If one parent (Father or Mother) is alive, current year income certificate, explicitly
mentioning that income of family less than 8 Lakh, issued by Competent Authority.
(iii) Bonafide Certificate issued by the institution.
(iv) 10+2/equivalent and 10th Mark sheet for Degree Level
(v) 10th /equivalent Mark sheet for Diploma Level
(vi) Category Certificate (SC/ST/OBC-NCL)
For Wards of Armed Forces and Central Paramilitary Forces martyred in action (Shaheed) (i) Death Certificate.
(ii) Shaheed Certificate issued by the Armed Forces/ Central Paramilitary Forces
(iii) Bonafide Certificate issued by the institution.
(iv) 10+2/equivalent and 10th Mark sheet for Degree Level
(v) 10th /equivalent Mark sheet for Diploma Level
(vi) Current year income certificate, explicitly mentioning that income of family less than 8Lakh, issued by Competent Authority.
(vii) Category Certificate (SC/ST/OBC-NCL)

How To Apply Online In AICTE Scholarship 2024?

  • AICTE Scholarship 2024 के स्वनाथ स्कॉलरशिप मे अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको NSP के ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा जहां पर आपको सबसे पहले OTR  करना होगा और लॉगिन डिटेल्स को प्राप्त करना होगा,
  • लॉगिन डिटेल्स को प्राप्त करने के बाद आपको धैर्यपूर्वक इस स्कॉलरशिप मे अप्लाई करने हेतु पोर्टल मे लॉगिन करना होगा जिसके बाद आपके सामने इसका Application Form  खुल जाएगा जिसे आपको धैर्यपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा औऱ
  • अन्त में, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन की स्लीप को प्राप्त कर लेना होगा आदि।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से पूरी – पूरी रिपोर्ट की जानकारी प्रदान की ताकि आप आसानी से पूरी – पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकेें।

सारांश

इस आर्टिकल मे हमने आपको विस्तार से ना केवल AICTE Scholarship 2024 के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी रिपोर्ट की जानकारी प्रदान की ताकि आप जानकारी प्राप्त करके जल्द से जल्द  स्वनाथ स्कॉलरशिप हेतु अप्लाई कर सकें तथा

आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगें।

क्विक लिंक्स

Direct Link To Apply Online Click Here
Direct Link To Download Official Notice Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Click Here

 FAQ’s – AICTE Scholarship 2024

Who is eligible for AICTE scholarship 2024?

Academic transcripts for Class 12 or equivalent and Class 10 (for university-level studies) Mark sheet of Class 10 or equivalent (for diploma qualifications) A current year's income statement from an authorized body, ensuring a family income under Rs 8,00,000.

What is the last date to apply for a scholarship in 2024?

The last date for submission of applications by the selected meritorious students on the National Scholarship Portal (NSP) for the National Means-cum-Merit Scholarship Scheme (NMMSS) for the year 2024-25 has been extended up to 31.10. 2024.

Stay updated with the latest news by following us for timely and insightful updates.

Leave a Comment