Best Bank For Personal Loan- पर्सनल लोन के लिए कौन सा बैंक सबसे सस्ता है? लोन लेने से पहले सभी बैंकों की ब्याज दर जाने

Best Bank For Personal Loan: हम सभी को कभी ना कभी अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है, जिसके लिए हमें अपने रिश्तेदारों के पास उधर के लिए जाना पड़ता है। हमेशा उनके पास से मदद नहीं मिलता है लेकिन कभी-कभी मिल भी जाती है। लेकिन जब मदद नहीं मिलता है तब हमें दूसरा विकल्प देखना पड़ता है। तब हम ऐसे सर्विस ढूंढते हैं या फिर ऐसे प्लेटफार्म ढूंढते हैं जहां से हमें Personal Loan मिल सके।

Best Bank For Personal Loan

आज के पोस्ट में हम आपको पर्सनल लोन से जुड़े कुछ ऐसी जानकारी देने वाला हूं जो कि आपको बहुत मदद करेगा। हम नया अपडेट लेकर आए हैं। 2024 में कई सारे प्लेटफार्म या बैंक ने अपने पर्सनल लोन का ब्याज दर घटा दिया है और कई बैंक ऐसे हैं जिन्होंने अपना Personal Loan का ब्याज दर बढ़ा दिया है।

Best Bank For Personal Loan: Overview

Name of Article Best Bank For Personal Loan
Article Type Loan
Bank Type Public and Private
Homepage BiharHelp.com

पर्सनल लोन के लिए कौन सा बैंक सबसे सस्ता है?- Best Bank For Personal Loan Interest Rate

आज के समय में लगभग हर बैंक ही Personal Loan का ऑफर देते हैं और पर्सनल लोन के लिए अलग से सर्विस भी प्रोवाइड करते हैं। लेकिन अलग-अलग बैंक के अलग-अलग इंटरेस्ट रेट होते हैं जिस वजह से पर्सनल लोन लेने के लिए हमें थोड़ा सोचना पड़ता है। लेकिन अगर आपको कभी भी पैसों की जरूरत पड़ती है तो ऐसे ही किसी बैंक से पर्सनल लोन लेना पड़ता है।

Read Also…

अगर इंटरेस्ट रेट के बारे में ना जानते हुए आप Personal Loan ले लेते हैं तो आपको बाद में बहुत ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ सकता है। इसी वजह से पर्सनल लोन लेने के लिए हमेशा से ही ब्याज दर को अच्छे से जान लेना चाहिए। कौन सा बैंक कितना ब्याज ले रहा है और आपको कितना सुविधा दे रहा है इसको एक बार जरूर पता कर लेना चाहिए।

Best Bank For Personal Loan with Low Interest

हम लोन लेने से पहले हमेशा ही ब्याज दर देखते हैं क्योंकि ब्याज दर अगर ज्यादा रहता है तो हम लोन लेने से समस्या में पड़ जाएंगे क्योंकि हमें ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ेगा। तो चलिए जान लेते हैं कि कौन सा बैंक आपसे कितना ब्याज ले रहा है पर्सनल लोन के बदले –

Union Bank Of India (यूनियन बैंक ऑफ इंडिया)

लिस्ट में दूसरे नंबर पर है यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया। अगर आप इस बैंक से 1 लाख रुपए 5 साल के अवधि के लिए लेते हैं तो आपको 9.3% से 13.4% तक का ब्याज चुकाना पड़ेगा। हिसाब किया जाए तो इस लोन में आपको 2090 से 2296 रुपए हर महीने ईएमआई भरना पड़ेगा। यह बैंक भी लोन के लिए 0.5% का प्रोसेसिंग शुल्क लेता है। यानी कि यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया आपको आइसीआइसीआइ बैंक से ज्यादा फैसिलिटी प्रोवाइड करता है।

Bank Of India (बैंक ऑफ इंडिया)

इसके बाद तीसरे नंबर पर है बैंक आफ इंडिया। अगर आप बैंक ऑफ़ इंडिया से 1 लाख रुपए 5 साल के अवधि के लिए लेते हैं तो आपको 10.35% से 14.85% तक का ब्याज चुकाना पड़ेगा। हिसाब किया जाए तो इस बैंक से लोन लेने पर आपको 2142 से 2371 रुपए तक ईएमआई भरना पड़ेगा। बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन लेने के लिए भी आपको 2% का प्रोसेसिंग फी देना पड़ता है।

ICICI Bank (आईसीआईसीआई बैंक)

आइसीआइसीआइ बैंक से अगर आप Personal Loan लेते हैं तो इसका ब्याज दर कुछ इस प्रकार होगा। अगर इस बैंक से 5 साल की अवधि के लिए 1 लाख रुपए लोन लेते हैं तो आपको 10.75% से 19% तक का ब्याज चुकाना पड़ सकता है। हिसाब किया जाए तो आपको हर महीने 2162 से 2594 तक का ईएमआई भरना पड़ सकता है। इसके अलावा अगर इस बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको 2.5% तक का प्रोसेसिंग फीस देना पड़ता है।

HDFC Bank (एचडीएफसी बैंक)

लिस्ट में चौथे नंबर पर है एचडीएफसी बैंक। अगर आप 5 साल के अवधि के लिए 1 लाख रुपए का Personal Loan एचडीएफसी बैंक से लेते हैं तो आपको 10.35% से 21% तक का ब्याज भरना पड़ेगा। देखा जाए तो इस बैंक से अगर लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 2142 से 2705 रुपए तक का ईएमआई भरना पड़ेगा। अगर आप इस बैंक से लोन लेते हैं तो इस सर्विस के लिए एचडीएफसी बैंक को भी प्रोसेसिंग चार्ज देना पड़ेगा।

Axis Bank (एक्सिस बैंक)

लास्ट में है एक्सिस बैंक जो कि आजकल काफी ज्यादा चर्चा में है। अगर आप एक्सिस बैंक से 1 लाख रुपए का 5 साल के अवधि के लिए Personal Loan लेते हैं तो इस वजह से आपको 10.49% से 13.65% का ब्याज भरना पड़ता है। अगर यह लोन आप लेते हैं तो आपको हर महीने 2149 से 2309 रुपए तक का ईएमआई भरना पड़ेगा।

Best Bank with Low Interest Rate

ऊपर बताया के लिस्ट के मुताबिक देखा जाए तो यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया आपसे बहुत ही कम ब्याज ले रहा है। यानी यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया से अगर आप Personal Loan लेते हैं तो आपको बहुत ही कम ब्याज चुकाना पड़ेगा। इस लिस्ट में हमने जितने भी बैंक के बारे में बताया है इन बैंकों का ब्याज दर ऊपर नीचे हो सकता है। इसीलिए हमारे बताए गए ब्याज दर को ही फाइनल मत समझिए। आप अगर Personal Loan लेने की सोच रहे हैं तो बैंक का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर ले इसके साथी लोन लेने से पहले हर लोन का टर्म एंड कंडीशंस जरूर पढ़ ले।

सारांश

किसी भी जरूरत के समय हमें लोन लेना पड़ सकता है इसी वजह से कौन सा बैंक आपसे कितना ब्याज ले रहा है इस जानकारी को एक बार जरूर जान लेना चाहिए। आज के पोस्ट में हमने इस साल का नया Personal Loan Interest Rate के बारे में बताया है। अगर आप Personal Loan लेने की सोच रहे हैं तो आपके पास आपका परिचय प्रमाण पत्र, पता प्रमाण पत्र, 3 महीने का लेटेस्ट सैलरी स्लिप, आपका पैन कार्ड इत्यादि सभी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।

आज के यह आर्टिकल उम्मीद है आपको अच्छा लगा होगा। अगर आज का यह अपडेट आपको अच्छा लगता है तो इसे जरूर शेयर करें और आगे भी ऐसे ही अपडेट के लिए हमारे साइट के साथ बने रहिए। को प्रश्न हो तो आप हमें नीचे के कॉमेंट सेक्शन मे पूछ सकते है।

Important Link

Homepage BiharHelp.com
Telegram Channel BiharHelp

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a Comment