UPSC IAS Exam Tips: यदि आप भी भारत की सबसे कठिन और बड़ी परीक्षा देने की तैयारी कर रहे है और टॉप करना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल केवल और केवल आपके लिए है जिसमें हम, आपको विस्तार से UPSC IAS Exam Tips नामक रिपोर्ट के बारे म बताना चाहते है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप पूरी – पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें।
इस आर्टिकल मे हम, आपको विस्तार से ना केवल UPSC IAS Exam Tips के बारे मे बतायेगें बल्कि हम, आपको टॉपर्स की टॉप 10 हैबिट्स कें बारे मे बतायेगे ताकि आप इन हैबिट्स को फॉलो करके IAS की ना केवल तैयारी कर सकें बल्कि परीक्षा मे टॉप भी कर सकें तथा
आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
UPSC IAS Exam Tips – Overview
Name of the Article | UPSC IAS Exam Tips |
Type of Article | Latest Update |
Article Useful For | All of Us |
Detailed Information of UPSC IAS Exam Tips? | Please Read The Article Completely. |
बनना चाहते है IAS Topper तो अपनायें ये टॉप 10 टॉपर्स हैबिट, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट – UPSC IAS Exam Tips?
हमारे वे सभी स्टूडेंट्स व युवा जो कि, IAS बनना चाहते है उन्हें हम, इस आर्टिकल की मदद से तैयार रिपोर्ट के बारे मे बताना चाहते है जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –
Read Also – RRB NTPC Application Form 2024 Starts for 11558 Vacancies, Link Active
UPSC IAS Exam Tips – संक्षिप्त परिचय
- अपने इस आर्टिकल मे हम, आप सभी पाठको सहित युवाओं का हार्दिक स्वागत करना चाहते है जो कि, भारतीय प्रशासनिक अधिकारी / IAS बनना चाहते है उन्हें हम, इस आर्टिकल की मदद से IAS Toppers की टॉप 10 हैबिट्स के बारे ने बताना चाहते है जिन्हें फॉलो करके आप भी ना केवल IAS बनने का अपना पूरा कर सकते है बल्कि IAS Top भी कर सकते है और इसीलिए हम, आपको इस रिपोर्ट को ध्यानपूर्वक अन्त तक पढ़ना होगा ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।
नियमित पढ़ाई करें
- पहली टॉपर्स हैबिट की बात करें तो वो होता है ” नियमित रुप से पढ़ाई करना ” अर्थात् खुद को नियम से पढ़ने के लिए ना केवल प्रेरित व प्रोत्साहित करना बल्कि नियमित रुप से पढ़ना जिससे आप ना केवल पढ़ाई से जुड़े रहते है बल्कि नियमित पढ़ाई के बल पर सफलता प्राप्त कर सकते है।
करेन्ट अफेयर्य पर करें पूरा फोकस
- IAS परीक्षा का सबसे कठिन भाग, करेन्ट अफेयर्य माना जाता है और इसीलिए आपको नियमित रुप से पूरे ध्यान के साथ करेन्ट अफेयर्य को कवर करके चलना होगा ताकि आपको करेन्ट अफेयर्य वाला सेक्शन पूरी तरह से मजबूत हो सकें और परीक्षा मे अच्छा स्कोर कर सकेंं।
मॉक टेस्ट और स्व – मूल्यांकन करते रहें
- तैयारी के दौरान सभी परीक्षार्थियों को ना केवल नियमित रुप से मॉक टेस्ट देना चाहिए बल्कि मॉक टेस्ट के अपने प्रदर्शन के आधार पर आपको नियमित रुप से अपना स्व मूल्यांकन / आत्म मूूल्यांकन करते रहन होगा ताकि आप अपनी कमजोरीयों को पहचान कर उन पर सफलता प्राप्त कर सकें।
अपने भीतर विश्लेषणात्मक और आलोचनात्मक सोच विकसित करने का प्रयास करेें
- परीक्षा की तैयारी के दौरान सदैव आपको अपने भीतर स्वाभाविक तौर पर विश्लेषणात्मक और आलोचनात्मक सोच को विकसित करने का प्रयास करना चाहिए ताकि आप चीजोें और पहलूओं को सरलतापूर्वक समझ सकें और उनको लेकर एक स्पष्ट विचार स्थापित कर सकें।
इन्टरव्यू के लिए अच्छा कम्युनिकेशन स्किल विकसित करने का प्रयास करें
- साथ ही साथ हम, आप सभी अभ्यर्थियों को बताना चाहते है कि, IAS Interview मे बेहतरीन प्रदर्शने करने के लिए आपको आपको अपने भीतर अच्छा कम्युनिकेशन स्किल को विकसित करने का प्रयास करते रहना होगा ताकि आप निर्भीक और बिना किसी झिझक के इन्टरव्यू दे सकें।
समय प्रबंधन / टाइम मैनेजमेंट का रखें ध्यान
- ना केवल IAS बल्कि किसी भी परीक्षा मे सफलता पाने के लिए समय प्रबंधन मुख्य पहलू होता है और इसीलिए आपको परीक्षा की तैयारी करते समय नियमित रुप से टाइम मैनेजमेंट के सिद्धान्त को फॉलो करना होगा ताकि आप ना केवल समय पर परीक्षा की तैयारी कर सकें बल्कि सब कुछ कवर कर सकें।
लगातार रिवीजन करते रहें
- तैयार के साथ ही साथ आपको लगातार रिवीजन करते रहना होगा ताकि आप नया सीखते भी रहें और पुराना भूले भी ना और आप परीक्षा मे बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें।
प्रशासनिक सेवा के प्रति जुनून से ओत – प्रोत रहें
- परीक्षा मे सफलता पाने के लिए केवल दिन – रात एक करके पढ़ना ही काफी नहीं होता है बल्कि खुद को सकारात्मक रखने के साथ ही साथ अपने भीतर प्रशासनिक सेवा के प्रति जुनून भी विकसित करतेे रहनाै होगा ताकि आप आन्तरिक ऊर्जा से ओत – प्रोत रहें।
अपने भीतर व्यापक समझ विकसित करें
- परीक्षा के पाठ्यक्रम की बेहतर समझ के लिए यह बेहद जरुरी है कि, आप खुद के भीतर व्यापक समझ विकसित करने का प्रयास करें ताकि आप केवल पाठ्यक्रम को समझ सकें बल्कि बेहतर और व्यपक समझ के साथ परीक्षा मे बेहतरीन प्रदर्शन करके सफलता प्राप्त कर सकें।
परिवर्तनशीलता और लचीलापन का सिद्धान्त अपनायेें
- अन्त मे हम, आपको बताना चाहते है कि, परीक्षा की तैयारी के साथ ही साथ एक बेहतर व खुशहाल जीवन जीेने के लिए आपको परिवर्तनशीलता और लचीलापन के सिद्धान्त को फॉलो करना चाहि ताकि आप बेहतर तरीके से ना केवल परीक्षा पास कर सकें बल्कि जीवन भी जी सकें आदि।
उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से पूरी – पूरी रिपोर्ट की जानकारी प्रदान की ताकि आप आसानी से पूरी – पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें।
सारांश
इस आर्टिकल मे हमने आपको विस्तार से ना केवल UPSC IAS Exam Tips के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको अलग – अलग टॉपर्स टिप्स की जानकारी प्रदान की ताकि आप बेहतर तरीके से फरीक्षा की तैयारी करके सफलता प्राप्त कर सकें तथा
आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगोा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगें।
क्विक लिंक्स
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQ’s – UPSC IAS Exam Tips
How can I prepare for UPSC for IAS?
Stay updated with current affairs through newspapers and magazines. Solve previous years' papers and take mock tests for self-assessment. Practise daily answer writing, focusing on structure and clarity for the UPSC Main Examination. Regularly revise topics, maintain a healthy lifestyle, and stay motivated.
What is the salary of IAS?
The basic IAS Salary starts from INR 56,100 per month. The highest IAS Officer Salary can go up to INR 2,50,000 per month for the post of Cabinet Secretary of India.