PHD Degree Excellence Award: क्या आप भी एक रिसर्च स्टूडेेंट है यदि हां तो आपके लिए यूजीसी ने, नई पहल शुरु करते हुए ” पीएचडी थीसिस एक्सीलेंस अवार्ड ” को शुरु किया गया है जो कि, पूरे भारत के केवल टॉप 10 पी.एचडी थीसिस को ही दिया जायेगा जिसको लेकर हमने रिपोर्ट तैयार किया है और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल की मदद से विस्तार से PHD Degree Excellence Award के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।
इस आर्टिकल मे हम, आपको विस्तार से ना केवल PHD Degree Excellence Award के बारे मे बतायेगें बल्कि हम, आपको इस अवार्ड के बारे मे को लेकर यूजीसी अध्यक्ष के बयान के बारे मे भी बताने का प्रयास करेगें जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़न होगा ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें तथा
आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
PHD Degree Excellence Award – Overview
Name of the Commission | University Grants Commission ( UGC ) |
Name of the Article | PHD Degree Excellence Award |
Type of Article | Education |
No of Selected Ph.D Thesis? | 10 |
Detailed Information of PHD Degree Excellence Award? | Please Read The Article Completely. |
रिसर्चर्स के लिए यूजीसी ने शुरु की नई पहल, टॉप 10 पीएचडी थीसिस को यूजीसी देगी एक्सीलेंस अवार्ड, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट – PHD Degree Excellence Award?
इस आर्टिकल मे हम, आप सभी युवाओं सहित रिसर्च कर रहे स्टूडेंट्स का हार्दिक स्वागत करते हुए आपको विस्तार से तैयार रिपोर्ट के बारे मे बताना चाहते है जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –
PHD Degree Excellence Award – संक्षिप्त परिचय
- अपने इस आर्टिकल मे हम, आप सभी स्टूडेंट्स सहित शोधकर्ता युवाओं को बताना चाहते है कि, आपके पीएचडी थीसिस को सम्मानित करने के लिए यूजीसी द्धारा नई पहल शुुरु की गई है जिससे ना केवल युवा रिसर्चर्स को प्रोेत्साहन मिलेगा ब्लकि उनकी पीएचडी थीसिस को सम्मानित भी किया जायेगा जिसको लेकर हमने रिपोर्ट तैयार किया है और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से PHD Degree Excellence Award नामक रिपोर्ट की पूरी – पूरी जानकारी प्रदान करेगें जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।
पी.एचडी डिग्री एक्सीलेंस अवार्ड – हाईलाईट्स
- यूजीसी ने, रिसर्च कर रहे स्टूडेंट्स के लिए शुरु किया PHD Degree Excellence Award,
- आपको बताते चलें कि, यूजीसी देश में पीएचडी के दौरान रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए एक एक्सीलेंस सम्मान / अवार्ड लेकर आया है,
- देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, प्राइवेट, स्टेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी में रिसर्च स्कॉलर के आवेदन,
- ये अवार्ड स्टूडेंट्स को हर साल शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर प्रदान किया जायेगा और
- इसके लिए पूरे भारत से आये सभी पी.एचडी थीसिस मे से केवल टॉप 10 पी.एचडी थीसिस को ही सम्मानित करके अवार्ड प्रदान किया जायेगा।
किन स्ट्रीम्स से किया जायेगा पी.एचडी थीसिस का सेलेक्शन?
- ताजा मिली जानकारी के मुताबिक हम, आपको बताना चाहते है कि, कुल 5 अलग – अलग स्ट्रीम्स से इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी, साइंस, सोशल साइंसेज, इंडियन लैंग्वेज और कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्ट्रीम से पी.एचडी थीसिस का सेलेक्शन किया जायेगा और
- साथ ही साथ आपको बताते चलें कि, उपरोक्त 5 स्ट्रीम्स मे से प्रत्येक स्ट्रीम से कुल 2 – 2 पी.एचडी थीसिस का चयन किया जायेगा और उन्हें एक्सीलेंड अवार्ड प्रदान किया जायेगा आदि।
यूजीसी की इस पहले पर यूजीसी अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार जी ने क्या कहा है?
- दूसरी तरफ हम, आपको बताना चाहते है कि, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार जी ने, कहा है कि, ” 3 अक्टूबर को हुई यूजीसी की बैठक में फैसला लिया गया है कि भारतीय यूनिवर्सिटीज में शानदार पीएचडी रिसर्च वर्क को मान्यता देने के लिए ‘Ph.D Excellence Citations’ प्रदान किया जाएगा। यूजीसी इस फैसले के बारे में छात्रों, शिक्षकों व आम लोगों से फीडबैक भी लेगा। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट डॉक्टरेट रिसर्च को मान्यता देना है। “
टॉप 10 पी.एचडी थीसिस के सेलेक्शन के लिए ये होगा सेलेक्शन प्रोसेस – PHD Degree Excellence Award?
कितने स्तर पर होगा सेलेक्शन? |
|
शोधकर्ताओं के लिए यूनिवर्सिटी को क्या करना होगा? | कैंडिडेट्स को शार्ट लिस्ट करने के लिए प्रत्येक यूनिवर्सिटी अपनी स्क्रीनिंग कमिटी बनाएगी और अपनी सिफारिशें यूजीसी को भेजगी। |
प्रत्येक यूनिवर्सिटी को चुने गये आवेदनों की जानकारी कहां पर देनी होगी? | यूजीसी की ओर से एक ऐप्लीकेशन पोर्टल बनाया जाएगा, जिस पर यूनिवर्सिटी चुने हुए आवेदनों के बारे में जानकारी देंगी। |
विजेताओं को कब सम्मानित किया जायेगा? | विजेताओं को हर वर्ष शिक्षक दिवस यानी पांच सितंबर को सम्मानित किया जाएगा। |
उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से पूरी – पूरी रिेपोर्ट की जानकारी प्रदान करेगें ताकि आप पूरी – पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें।
सारांश
इस आर्टिकल मे हमने आपको विस्तार से ना केवल PHD Degree Excellence Award के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पीएचडी डिग्री एक्सीलेंस अवार्ड नामक रिपोर्ट के सभी मुख्य बिंदुओं की जानकारी प्रदान की ताकि आप पूरी – पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें तथा
आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगें।
क्विक लिंक्स
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQ’s – PHD Degree Excellence Award
PHD Degree Excellence Award:
On the recommendation of the Doctoral Forum panel, an Excellence in Doctoral Research Award will be granted to the best doctoral projects. Applications will be limited to doctoral students officially enrolled in a graduate program.
What is the PhD award in India?
Since inception in 1997, PHD Awards have been celebrating corporate and individual excellence and leadership, directed to strengthen the socio-economic framework of India. The transformations made possible through the “success stories” in different realms get recognized through coveted PHD Awards.