Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2024: बिना क्वालिफिकेशन के 23,820 पदों पर सफाई कर्मचारी भर्ती, जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया और अप्लाई करने की लास्ट डेट?

Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2024: क्या आप भी राजस्थान राज्य  के रहने वाले है और अशिक्षित / अनपढ़  है लेकिन सफाई कर्मचारी के पद पर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो हम, आपको  राजस्थान सरकार द्धारा निकाली गई बम्पर भर्ती अर्थात् Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2024  के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

इस आर्टिकल मे हम, आपको बताना चाहते है कि,  राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024  के तहत  सफाई कर्मचारी  के रिक्त कुल 23,820 पदों  पर भर्तियां की जायेगी जिसके लिए आप 07 अक्टूबर, 2024  से लेकर 06 नवम्बर, 2024( ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट ) तक अप्लाई कर सकते है तथा

Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2024

आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स  प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – MPHC Junior Judicial Assistant JJA Recruitment 2024: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट मे आई कनिष्ठ न्यायिक सहायक ( जेजेए ) की नई भर्ती, जाने क्या है पूरी भर्ती और अप्लाई करने की लास्ट डेट?

Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2024 – Overview

Name of the Article Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2024
Type of Article Latest Job
Name of the Post Safai Karamchari
No of Vacancies 23,820 Vacancies
Salary राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतन आयोग के अनुसार सफाई कर्मचारी का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-1 निर्धारित है। परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रमिक राज्य सरकार के अनुसार देय होगा।
Mode of Application Online
Online Application Starts From 07th October, 2024
Last Date of Online Application? 06th November, 2024
Detailed Information of Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2024? Please Read The Article Completely.

बिना क्वालिफिकेशन के 23,820 पदों पर सफाई कर्मचारी भर्ती, जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया और अप्लाई करने की लास्ट डेट – Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2024?

अपने इस आर्टिकल मे हम, आप सभी युवाओंं सहित पाठको का स्वागत करते हुए हम, आपको बताना चाहते है कि,  राजस्थान स्वायत्त शासन विभाग  की तरफ से  सफाई कर्मचारी की बम्पर भर्ती निकाली गई है जिसमे अनपढ़ व अशिक्षित युवा अप्लाई करके  सफाई कर्मचारी  की पोस्ट पर नौकरी प्राप्त कर सकते है और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2024  के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।

इस आर्टिकल मे हम, आप सभी पाठको व सहित युवाओं को बताना चाहते है कि, Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2024 मे अप्लाई करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया  के बारे मे बतायेगें ताकि आप पूरी – पूरी आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकें और भर्ती मे अप्लाई कर सकें तथा

आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स  प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – HURL Trainee Recruitment 2024: HURL ने निकाली ग्रेजुऐट और डिप्लोना इंजीनियर ट्रैनी की नई भर्ती, जाने एप्लीकेशन प्रोसेस और अप्लाई की लास्ट डेट?

महत्वपूर्ण तिथियां – सफाई कर्मचारी राजस्थान भर्ती 2024?

कार्यक्रम तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया गया 07 अक्टूबर, 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 06 नवम्बर, 2024
आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार किया जायेगा 11 से 25 नवम्बर, 2024

Category Wise Fee Details of Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024?

वर्ग आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग ₹ 600 रुपय
आरक्षित वर्ग ₹ 400 रुपय
पी.डब्ल्यू,डी ₹ 400 रुपय

Required Age Limit For Rajasthan Safai Karamchari Vacancy 2024?

Criteria Age Limit
Minimum Age 18 Years
Maximum Age 40 Years

District Wise Vacancy Details of Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2024?

नगरी निकाय का नाम रिक्त पदों की संख्या
जयपुर ग्रेटर 3370
जयपुर हैरिटेज 707
चौमू 171
सांभर 59
चाकसू 64
कोटपूतली 143
फुलेरा 63
जोबनेर 57
किशनगढ  रेनवाल 68
शाहपुरा 107
विराटनगर 57
बगरू 112
सीकर 550
लक्ष्मणगढ़ 90
फतेहपुर 237
रामगढ 42
श्रीमाधोपुर 46
नीम का थाना 66
खण्डेला 56
रींगस 91
लोसल 84
झुन्झुनू 284
नवलगढ़ 175
चिड़ावा 125
बिसाऊ 72
बग्गड 35
खेतडी 24
मुकुन्दगढ़ 41
सूरजगढ़ 60
पिलानी 96
उदयपुरवाती 86
विद्याविहार 46
दौसा 198
लालसोट 87
बांदीकुई 99
अलवर 719
खेरली 13
राजगढ़ (अलवर) 37
खैरथल 104
तिजारा 75
बहरोड़ 70
भिवाड़ी 347
भरतपुर 410
बयाना 104
डीग 76
कामां 82
नदबई 53
वैर 39
कुम्हेर 61
भुसावर 55
नगर 63
धौलपुर 333
बाड़ी 194
राजाखेड़ा 89
सवाईमाधोपुर 258
गंगापुरसिटी 315
करौली 229
हिण्डौनसिटी 328
टोडाभीम 51
अजमेर 650
ब्यावर 177
किशनगढ़. 81
केकड़ी 74
पुष्कर 68
सरवाड़ 47
विजयनगर 70
टोंक 248
निवाई 33
मालपुरा 96
देवली 17
टोडारायसिंह 49
उनियारा 15
भीलवाड़ा 246
शाहपुरा (भीलवाड़ा) 45
गंगापुर 41
जहाजपुर 13
आसीन्द 29
गुलाबपुरा 51
माण्डलगढ 24
नागौर 160
लाडनूं 50
मेड़तासिटी 68
मकराना 231
कुचामनसिटी 71
डीडवाना 100
परबतसर 25
नांवा 48
कुचेरा 65
मूण्डवा 34
उदयपुर 407
फतहनगर 12
भीण्डर 14
कानोड़ 21
सलूम्बर 12
राजसमन्द 50
नाथद्वारा 38
आमेट 24
देवगढ़ 18
बांसवाड़ा 89
कुशलगढ़ 20
डूंगरपुर 58
सागवाड़ा 13
चित्तौडगढ़ 156
निम्बाहेड़ा 104
बड़ी सादड़ी 24
कपासन 24
बेंगू 22
रावतभाटा 63
प्रतापगढ़ 58
छोटी सादड़ी 22
जोधपुर उत्तर 345
जोधपुर दक्षिण 417
फलौदी 70
पीपाड़शहर 74
बिलाड़ा 63
जैसलमेर 138
पोकरण 87
सिरोही 55
आबूपर्वत 34
आबूरोड़ 124
शिवगंज 3
पिण्ड़वाड़ा 23
पाली 296
सोजत सिटी 104
सादड़ी 63
बाली 25
तख्तगढ़ 32
सुमेरपुर 87
जैतारण 64
खुड़ाला फालना 55
रानी 55
जालौर 98
सांचौर 78
भीनमाल 65
बाड़मेर 140
बालोतरा 85
बीकानेर 1037
देशनोक 46
नोखा 102
डूंगरगढ़. 247
श्रीगंगानगर 306
रायसिंहनगर 13
गजसिंहपुर 9
श्रीकरणपुर 30
अनूपगढ़ 80
सादुलशहर 20
सूरतगढ़ 94
पदमपुर 24
केसरीसिंहपुर 16
हनुमानगढ़ 116
नोहर 11
पीलीबंगा 39
भादरा 39
संगरिया 47
रावतसर 79
चूरू 307
रतनगढ़ 114
सुजानगढ़ 303
सरदारशहर 193
राजगढ़ (चुरू) 112
छापर 29
बीदासर 67
राजलदेसर 33
तारानगर 50
रतननगर 33
कोटा उत्तर 448
कोटा दक्षिण 836
कैथून 40
सांगोद 27
रामगंजमण्डी 58
बांरा 158
छबड़ा 41
मांगरोल 36
अन्ता 53
झालावाड़ 80
भवानीमण्डी 36
झालरापाटन 10
पिड़ावा 28
अकलेरा 33
बूंदी 185
लाखेरी 40
केशवरायपाटन 19
नैनवां 15
कापरेन 28
इन्द्रगढ़ 5
रिक्त कुल पदों की संख्या 23,820 पद

Required Eligibility For Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2024?

सभी आवेदक जो कि, इस भर्ती मे अप्लाई करना चाहते है तो आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2024 मे अप्लाई करने के लिए सभी आवेदक,  राजस्थान राज्य  के मूल निवासी होेने चाहिए,
  • सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती पद हेतु योग्यताः सफाई कर्मचारी के पद पर भर्ती हेतु स्वच्छता (Sanitation) जैसे सड़क की सफाई, सार्वजनिक सीवरेज की सफाई का एक वर्ष का कार्य अनुभव प्रमाण-पत्र निर्धारित प्रपत्र में जो कि निम्न द्वारा जारी किया गया हो :-
  • राज्य की नगरीय निकाय से सीधे ही नियोजित होने की स्थिति में मुख्य नगरपालिक अधिकारी या उनके द्वारा अन्य प्राधिकृत अधिकारी, अथवा
  • संवेदक / प्राधिकृत संस्था के माध्यम से नियोजित होने की स्थिति में संवेदक / प्राधिकृत संस्था द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र जो संबधित नगरीय निकाय के वरिष्ठ प्रबन्धक, ठोस कचरा या मुख्य प्रबन्धक, ठोस कचरा द्वारा संबधित दस्तावेजों के सत्यापन उपरान्त नगर पालिका एवं नगर परिषद के स्तर पर मुख्य नगरपालिक अधिकारी एवं नगर निगम के स्तर पर उपायुक्त (कार्मिक) या आयुक्त द्वारा प्राधिकृत ऐसा अधिकारी जो उपायुक्त के पद से निम्नतर नहीं हो से प्रतिहस्ताक्षरित हो आदि।

उपरोक्त सभी योग्यताओं को पूरा करके आप इस भर्ती  मे अप्लाई कर सकते है और नौकरी प्राप्त कर सकते हैे।

राजस्थान सफाई कर्मचारी रिक्रूटमेंट 2024 – अप्लाई करने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत?

इस  वैकेंसी मे अप्लाई करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स  को स्कैन करके अपलोड करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक का आयु प्रमाण पत्र / जन्म प्रमाण पत्र जिसमे जन्म तिथि अंकित हो की 2 सत्यापित छायाप्रति,
  • आवेदनकर्ता के जनाधार कार्ड की 2 सत्यापित छायाप्रति,
  • आवेदक के अनुभव प्रमाण पत्र की 2 सत्यापित छायाप्रति,
  • साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थी द्वारा नगरीय निकाय, केन्द्र एवं राज्य के किसी भी विभाग, केन्द्र एवं राज्य सरकार के आदेश द्वारा संस्थापित स्वायत्तशाषी संस्था / अर्द्धसरकारी संस्थान में संवेदकों, प्लेसमेन्ट एजेन्सियों के माध्यम से जारी न्यूनतम 01 वर्ष के अनुभव प्रमाण पत्र के साथ संवेदक / प्लेसमेन्ट एजेन्सियों को जारी किया गया कार्यादेश की 02 सत्यापित प्रतिलिपि भी प्रस्तुत करेगा,
  • आवेदक के 2 चरित्र प्रमाण पत्र,
  • राजस्थान राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र की 02 सत्यापित प्रतिलिपि,
  • विवाहित होने की दशा में विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र की 02 सत्यापित प्रतिलिपि,
  • विधवा होने की दशा में पति के मृत्यु प्रमाण पत्र की 02 सत्यापित प्रतिलिपि,
  • विच्छिन्न विवाह / तलाकशुदा होने की दशा में विच्छिन्न विवाह / तलाक की डिक्री की प्रमाण पत्र की 02 सत्यापित प्रतिलिपि और
  • आरक्षण अथवा आयु में छूट हेतु संबधित प्रमाण पत्रों की 02 सत्यापित प्रतिलिपि आदि।

उपरोक्त सभी डॉक्यूमेंट्स को आपको तैयार रखना होगा ताकि आप आसानी से इस भर्ती मे अप्लाई कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

How To Apply Online In Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2024?

इस भर्ती मे अप्लाई करने केे लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2024  मे  ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Apply online link  मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा या फिर आपको एस.एस.ओ. पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login पर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा,
  • अब यहां पर आपको ” Ongoing Recruitment section ”  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको ” Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2024 ”  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करेन के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको ” One Time Registration ”  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करके  रजिस्ट्रैशन करना होगा और लॉगिन डिटेल्स को प्राप्त करना होगा,
  • इसके बाद आपको पोर्टल मे  लॉगिन  करना होगा,
  • पोर्टल मे  लॉगिन  करने के बाद आपके सामने इसका Application Form  खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड  करना होगा,
  • इसके बाद आपको Application Fees  का भुगतान करना होगा और
  • अन्त मे, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आवेदन की रसीद  मिल जायेगी जिसे आपको प्रिंट  कर लेना होगा आदि।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस भर्ती मे अप्लाई कर सकते है और नौकरी प्राप्त कर सकते है।

सारांश

इस आर्टिकल मे हमने आपको विस्तार से ना केवल Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2024 के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया  के बारे मे बताया ताकि आप आसानी से इस भर्ती मे अप्लाई कर सकें तथा

आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को  लाईक, शेयर व कमेंट  करेगें।

क्विक लिंक्स

Join Our Telegram Group Click Here
Direct Link To Apply Online Click Here
Official Advertisement Click Here
Official Website Click Here

FAQ’s – Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2024

राजस्थान सफाई कर्मचारी 2024 भर्ती कब आएगी?

स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान जयपुर ने सफाई कर्मचारी की सीधी भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती में इच्छुक अभ्यर्थी 7 अक्टूबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं। वहीं फॉर्म भरने की लास्ट डेट 6 नवंबर 2024 है।

सफाई कर्मचारी कौन सी श्रेणी में आते हैं?

बिहार सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 शैक्षणिक योग्यता क्या है? मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार Bihar Nagar Nigam Vacancy 2024 के अंतर्गत सफाई कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी पदों पर आवेदन कर सकते है।

Stay updated with the latest news by following us for timely and insightful updates.

Leave a Comment