Tata Capital Pankh Scholarship Program 2024-25- Tata Capital Pankh Scholarship Benefits, Eligibility Criteria and How to Apply Online

Tata Capital Pankh Scholarship Program 2024-25: यदि आप भी एक स्टूडेंट्स है और आप Class 11 and 12 या Diploma/Polytechnic and General Graduation जैसा कोर्स Session: 2024-25 के अंदर कर रहे है, तो आप सभी के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। आप सभी को बता दे की टाटा कैपिटल पंख छात्रवृत्ति कार्यक्रम भारत में उन मेधावी छात्रों को सशक्त बनाने के लिए एक शानदार पहल है, जो अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता चाहते है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Tata Capital Pankh Scholarship Program 2024-25 के बारे में सभी जानकारी को बताने वाले है। यदि आप भी स्कालर्शिप प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए आज के यह पोस्ट बहुत ही खास है। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

TATA CAPITAL PANKH SCHOLARSHIP PROGRAM 2024-25

Tata Capital Pankh Scholarship Program 2024-25: Overview

Name of Scholarship Tata Capital Pankh Scholarship Program 2024-25
Oraganized By Tata Capital Limited
Article Name Tata Capital Pankh Scholarship Program 2024-25
Article Category Scholarship
Scholarship Amount Up to 80% of course fees or up to INR 12,000
Application Last Date 15 October, 2024
Application Mode Online
Official Website www.buddy4study.com

Tata Capital Pankh Scholarship 2024- टाटा कैपिटल पंख स्कालरशिप 2024

आज के इस आर्टिकल में हम देश के सभी स्टूडेंट्स को बहुत- बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से Tata Capital Pankh Scholarship 2024 के बारे में सभी जानकारी को विस्तार मे बताएंगे। जिसके जरिए आप सभी इस स्कालर्शिप का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

Read Also…

यदि आप भी इस Tata Capital Pankh Scholarship 2024 Apply Online करने का सोच रहे है तो आप इस लेख को अंत तक और ध्यान पूर्वक पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आप सभी को इस स्कालर्शिप के लिए आवेदन करने के पूरी प्रक्रिया को बताएंगे। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

टाटा कैपिटल पंख स्कालरशिप क्या है?

टाटा कैपिटल पंख छात्रवृत्ति कार्यक्रम 2024-25, टाटा कैपिटल लिमिटेड की एक पहल है, जिसका उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों की उच्च शिक्षा का समर्थन करना है। इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत, कक्षा 11 और 12 में अध्ययनरत या सामान्य स्नातक / डिप्लोमा / पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम का अध्ययन कर रहे छात्रों को उनके पाठ्यक्रम शुल्क का 80% तक या ₹10,000 से ₹12,000 (जो भी कम हो) तक का एकमुश्त छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपने शैक्षणिक सपनों को पूरा कर सकें।

Tata Capital Pankh Scholarship Program 2024 Benefits

Course Benifits
Class 11 and 12 (2024-25) Up to 80% of course fees paid by the student or up to INR 10,000 (whichever is less)
Diploma/Polytechnic and General Graduation (2024-25) Up to 80% of course fees paid by students or up to INR 12,000 (whichever is less)

Tata Capital Pankh Scholarship Eligibility Criteria

जो भी स्टूडेंट्स इस टाटा कैपिटल पंख स्कालरशिप 2024 के लिए आवेदन करेंगे उन सभी को कुछ योग्यताओं को पूर्ण करने होंगे। स्कालर्शिप के लिए आवेदन करने वाले छात्र- छात्राओं के योग्यता निम्न होने चाहिए-

Course Benifits
Class 11 and 12 (2024-25)
  • Applicants must be currently enrolled in Classes 11 or 12 at a recognized educational institution in India.
  • They must have achieved a minimum of 60% marks in their previous class.
  • The combined annual family income from all sources should not exceed INR 2.5 lakh.
  • Children of employees working at Tata Capital or Buddy4Study are not eligible to apply.
  • Applicants must be Indian citizens.
Diploma/Polytechnic and General Graduation (2024-25)
  • Applicants must be currently enrolled in undergraduate degree programs (B.Com., B.Sc., B.A., etc.) or diploma/polytechnic courses at recognized institutions in India.
  • Applicants must have secured at least 60% marks in their previous class/semester/year.
  • The annual family income of the applicant (from all sources) must be less than or equal to INR 2.5 lakh.
  • Children of employees of Tata Capital and Buddy4Study are not eligible.
  • Open to Indian citizens only.

Required Documents for Tata Capital Pankh Scholarship 2024

आप यदि इस Tata Capital Pankh Scholarship Program 2024 25 Apply Online करना चाहत है तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूर पड़ेगी। आप निम्न सभी दस्तावेज की पूर्ति करके इस स्कालर्शिप के लिए आवेदन कर सकते है-

  • Photo identity proof: Aadhaar Card
  • Passport-sized photograph of the applicant
  • Income proof: Form 16A, income certificate issued by a government authority, salary slips, etc.
  • Proof of admission: School/college ID card, bonafide certificate, etc.
  • Current academic year fee receipt
  • Bank account details of the scholarship applicant (canceled check or passbook copy)
  • Marksheets or grade cards of the preceding class
  • Disability and Caste certificate (if applicable)
  • Active Mobile Number and Email Id, etc.

How To Apply Online for Tata Capital Pankh Scholarship Program 2024?

आप यदि इस Tata Capital Pankh Scholarship 2024 Apply Online करना चाहते है तो नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके इस स्कालर्शिप के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।

  • Tata Capital Pankh Scholarship Program 2024 Apply Online करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।

How To Apply Online for Tata Capital Pankh Scholarship Program 2024?

  • ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद आप स्कालर्शिप के बारे में सारी जानकारी अच्छे से पढ़ेंगे।
  • उसके बाद आप जिस भी कोर्स के लिए आवेदन करने चाहते है उसके सामने दिए गए Apply Online के बटन पर क्लिक कर देंगे।
  • अब आपके सामने एक Registration Form ओपन होगा, आप इसमे मांगे गए सभी जानकारी भरकर रेजिस्ट्रैशन कर लेंगे।
  • उसके बाद आप लॉगिन पेज पर आकार प्राप्त Application No. and Password के मदद से Login कर लेंगे।

Tata Capital Pankh Scholarship 2024 Apply Online

  • अब आपके स्क्रीन पर Application Form आएगा, जिसे आप सही सही ध्यानपूर्वक भर लेंगे।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप मांगे गए सभी Documents को अपलोड कर देंगे।
  • उसके बाद आप Submit के बटन पर क्लिक करके आवेदन को सफल कर लेंगे।
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिन्ट आउट लेकर सेव करके रख लेंगे।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी पाठकों को Tata Capital Pankh Scholarship Program 2024-25 के बारे में सभी जानकारी को सही सही और विस्तार से आप सभी के साथ साझा किए है। इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम को प्रतिभाशाली छात्रों को उनके शैक्षणिक सपनों को साकार करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो उन्हें देश के विकास में योगदान करने के लिए सक्षम बनाता है।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें ताकि वह भी इस टाटा कैपिटल पंख स्कालरशिप 2024 का लाभ प्राप्त कर सके। इस लेख से संबधित कोई प्रश्न हो तो आप हमें नीचे के कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।

Important Link

Tata Capital Pankh Scholarship Apply Online Link Click Here
Official Website Click Here
Homepage Click Here
Telegram Channel  Click Here

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a Comment