Aditya Birla Capital Scholarship 2024-25: Aditya Birla Scholarship Eligibility, Amount and How to Apply Online

Aditya Birla Capital Scholarship 2024-25: यदि आप भी स्टूडेंट्स है और आप सभी कॉलेज में पढ़ते है तो आप सभी के लिए एक खुशखबरी है। आप सभी को बता दे की अदित्य बिरला कैपिटल छात्रवृत्ति उन मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है जो अपने उच्च शिक्षा के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यह छात्रवृत्ति विभिन्न पाठ्यक्रमों में Undergraduate and Postgraduate Level पर अध्ययन कर रहे छात्रों के लिए उपलब्ध है।

Aditya Birla Capital Scholarship 2024-25

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Aditya Birla Capital Scholarship 2024-25 के बारे में सभी जानकारी को बताने वाले है। यदि अप भी पढ़ाई करते है और छात्रवृति प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

Aditya Birla Capital Scholarship 2024-25: Overview

Name of Scholarship Aditya Birla Capital Scholarship 2024-25
Organized by Aditya Birla Capital Foundation
Article Name Aditya Birla Capital Scholarship 2024-25
Article Category Scholarship
Scholarship Amount UP TO ₹60K
Aditya Birla Capital Scholarship 2024 Last Date 15 October, 2024
Application Mode Online
Official Website www.buddy4study.com

आदित्य बिड़ला कैपिटल स्कॉलरशिप- Aditya Birla Scholarship 2024-25 

आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी अभ्यार्थी जो कक्षा 9वीं से स्नातक की पढ़ाई कर रहे है उनको बहुत- बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से आदित्य बिड़ला कैपिटल स्कॉलरशिप 2024-25 के बारे में सभी जानकारी को विस्तार में बताएंगे। जिससे आप सभी इस छात्रवृति के लिए अपने घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

Read Also…

यदि आप भी Aditya Birla Capital Scholarship 2024 Apply Online करना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक और ध्यान से जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम इस आदित्य बिड़ला कैपिटल स्कॉलरशिप के बारे में संक्षिप्त जानकारी बताए हुए है। इसलिए आप अंत तक पढ़ें।

आदित्य बिड़ला कैपिटल छात्रवृत्ति क्या है?

आदित्य बिड़ला कैपिटल छात्रवृत्ति 2024-25, आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनियों के सीएसआर पहल में लगे एक गैर-लाभकारी कंपनी (Non-Profit Company), आदित्य बिड़ला कैपिटल फाउंडेशन की एक पहल है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनकी शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय सहायता और मेंटरशिप सहायता प्रदान करना है। इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत, कक्षा 9 से 12 या स्नातक (Undergraduate) पाठ्यक्रमों के छात्रों को अपने शैक्षणिक खर्चों को पूरा करने के लिए ₹60,000 (एकमुश्त) तक की छात्रवृत्ति प्राप्त करने का मौका दिया जा रहा है।

Aditya Birla Scholarship Eligibility

नीचे हम Aditya Birla Scholarship के लिए आवेदन करने में लगने वाले कुछ जरूरी योग्यताओं के बारे में बता रहे है। आप पूरी योग्यता ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। जिसका लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है-

Course Eligibility
Class 9-12 students (2024-25) Open for students studying in classes 9 to 12.
General Graduation (2024-25) Open for students in any general undergraduate courses from recognized colleges/universities in India.
Professional Graduation (3 years) 2024-25 Open for students in any 3-year professional undergraduate courses from recognized
Professional Graduation (4 years) 2024-25 Open for students in any 4-year professional undergraduate courses from recognized

Aditya Birla Scholarship Amount

Course Scholarship Amount
Class 9-12 students (2024-25) One-time fixed scholarship of INR 12,000
General Graduation (2024-25) One-time fixed scholarship of INR 18,000
Professional Graduation (3 years) 2024-25 One-time fixed scholarship of INR 48,000
Professional Graduation (4 years) 2024-25 One-time fixed scholarship of INR 60,000

Required Documents for Aditya Birla Scholarship 2024-25 

आदित्य बिड़ला स्कॉलरशिप 2024-25 के लिए आवश्यक दस्तावेज सभी उम्मीदवारों द्वारा जो इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर रहे है उनका लगेगा। इस स्कालर्शिप के लिए लगने वाले दस्तावेज निम्न है-

  • Passport-sized photograph
  • Aadhaar Card
  • 10th and 12th Marksheet
  • Graduation Certificate (If Needed)
  • Current year admission proof such as fee receipt, admission letter, institution identity card, or bonafide certificate
    Bank Account Details
  • Income Proof
  • Mobile No. and Eamil Id, etc.

How To Apply Online for Aditya Birla Capital Scholarship 2024-25?

आप सभी यदि Aditya Birla Capital Scholarship 2024-25 Apply Online करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इसके लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।

  • Aditya Birla Scholarship Apply Online करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।

How To Apply Online for Aditya Birla Capital Scholarship 2024-25?

  • आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद आप सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक सही सही पढ़ लेंगे।
  • उसके बाद आप जिस भी स्कालर्शिप के लिए आवेदन करना चाहते है उसके सामने दिए गए Apply Online के बटन पर क्लिक कर देंगे।

Aditya Birla Scholarship Apply Online

  • उसके बाद आपके सामने एक Registration Form आएगा, जिसमे आप मांगे गए सभी जानकारी को भरकर अपना रेजिस्ट्रैशन कर लेंगे।
  • अब आपको लॉगिन पेज पर आकार अपना Application No. and Password के सहायता से Login कर लेना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने Application Form आएगा, जिसे आप सही सही और पूरा भर देंगे।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आप मांगे गए सभी Documents Upload कर देंगे।
  • उसके बाद आप Submit के बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन सफल कर लेंगे।
  • अंत में आप प्राप्त आवेदन पावती का प्रिन्ट आउट लेकर रख लेंगे।

Conlsuion

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Aditya Birla Capital Scholarship 2024-25 के बारे में सभी जानकारी को सही सही और विस्तार से आप सभी के साथ में साझा किए है। इस तरह से आप सभी स्टूडेंट्स ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस Aditya Birla Scholarship 2024-25 के लिए आवेदन कर सकते है, और अपने शैक्षणिक करिअर में आर्थिक मदद पा सकते है।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें ताकि उनको भी आदित्य बिड़ला कैपिटल स्कॉलरशिप 2024-25 के मदद मिल सके। इस लेख से संबधित कोई भी प्रश्न के लिए आप हमें नीचे के कॉमेंट सेक्शन में अपना कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Important Link

Aditya Birla Capital Scholarship Apply Online Link Click Here
Official Website Click Here
Homepage Click Here
Telegram Channel Click Here

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a Comment