Bihar Tourism Reel Making Competition 2024 – Reels बनाकर पाएं पुरस्कार और सम्मान, बिहार Reel-Making प्रतियोगिता में ऐसे ले भाग

Bihar Tourism Reel Making Competition 2024: बिहार राज्य पर्यटन विभाग, के द्वारा बिहार और देश के सभी इन्फ्लुएंसर (Influencers) के लिए खुशखबरी आई है। पर्यटन विभाग बिहार सरकार ने आपके लिए एक रोमांचक अवसर लाया है! अब बिहार के इन्फ्लुएंसर Bihar Tourism Reel Making Contest 2024 में भाग लेकर और बिहार की अनोखी सुंदरता को दुनिया के सामने पेश करके आकर्षक इनाम के हकदार बन सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी पाठकों को Bihar Tourism Reel Making Competition 2024 के बारे में सभी जानकारी को बताने वाले है। यदि आप भी बिहार के रहने वाले है, इन्फ्लुएंसर है तो आपके लिए यह लेख बहुत ही खास है। इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

Bihar Tourism Reel Making Competition 2024

Bihar Tourism Reel Making Competition 2024: Overview

Name of Department Tourism Department (Bihar Government)
Name of Competition Reel-Making Competition
Article Name Bihar Tourism Reel Making Competition 2024
Article Type Latest Update
Contest Start Date 02 October, 2024
Competition Awards and Honors Best Award: – Rs 1 lakh
Special Award: – Rs 50 thousand
Appreciation Award: – Rs 10 thousand
Apply Mode Online
Official Website tourism.bihar.gov.in

Bihar Tourism Reel Making Contest 2024

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी इन्फ्लुएंसर को बहुत- बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से Bihar Tourism Reel Making Contest 2024 के बारे में बताएंगे। जिससे आप अपने घर बैठे इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। आप सभी मोबाईल के माध्यम से Youtube, Instagram और Facebook पर रील्स बनाकर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।

Read Also…

यदि आप भी पर्यटन रील मेकिंग प्रतियोगिता 2024 में शामिल होना चाहते है तो आप आज के यह लेख को अंत तक ध्यान तक पढ़ें। क्योंकि इस लेख में में हम इस प्रतियोगिता के बारे में सभी जानकारी को सही सही और विस्तार में बताए हुए है, इसलिए आप इसे अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें।

Reel-Making प्रतियोगिता क्या है?

सभी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बिहार पर्यटन रील-मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर राज्य के सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करके तथा रील के माध्यम से बिहार की समृद्ध विरासत को अधिकतम लोगों तक पहुंचाने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना योगदान देंगे। जिसमे बेहतरीन रील बनाने वाले इन्फ्लुएंसर को पर्यटन विभाग बिहार सरकार द्वारा प्रतियोगिता पुरस्कार और सम्मान दिया जाएगा।

बिहार पर्यटन रील मेकिंग प्रतियोगिता

Competition Awards and Honours

प्रत्येक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ वीडियो निर्माता को 1 लाख रुपये का पुरस्कार, 2 प्रतिभागियों को 50 हजार रुपये का विशेष पुरस्कार और 3 प्रतिभागियों को 10 हजार रुपये का प्रशंसा पुरस्कार दिया जाएगा।

  • Best Award– प्रत्येक श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ वीडियो को मिलेगा 1 लाख रुपए का पुरस्कार
  • Special Award – प्रत्येक श्रेणी में 2 प्रतिभागियों को मिलेंगे 50 हजार रुपए
  • Appreciation Award – प्रत्येक श्रेणी में 3 प्रतिभागियों को मिलेंगे 10 हजार रुपए

Bihar Tourism Reel Making Contest 2024

Reel-Making प्रतियोगिता के लिए आवेदक की पात्रता

Reel-Making प्रतियोगिता के लिए जो भी आवेदक इस कॉन्टेस्ट मे भाग लेंगे उन सभी को इसके लिए कुछ पात्रता को पूर्ण करने होंगे जो की निम्न है-

  • प्रतियोगी भारतीय नागरिक हो
  • प्रतियोगी की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो
  • प्रतियोगी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स (Facebook, Twitter, Instagram और You tube) पर कुल मिलाकर 50,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हों
  • प्रतियोगी अपने सोशल मीडिया हैंडल से किसी भी तरह का विवादित, आपत्तिजनक, असामाजिक और धार्मिक भावनाओं को आहत करने
  • वाला कंटेंट साझा न करें

प्रत्येक प्रतिभागी किसी एक श्रेणी में ले सकते हैं भाग

आप सभी को बता दे की प्रत्येक प्रतिभागी निम्नलिखित में से किसी एक श्रेणी में ले सकते हैं भाग-

  • आध्यात्मिक एवं धार्मिक पर्यटन, ईको-टूरिज्म
  • धरोहर और ऐतिहासिक पर्यटन, स्वास्थ्य पर्यटन
  • बिहार के व्यंजन कला और संस्कृति

बिहार पर्यटन रील मेकिंग प्रतियोगिता 2024 के नियम

बिहार पर्यटन रील मेकिंग प्रतियोगिता 2024 के लिए कुछ नियम रखे गए है जो यहाँ कुछ सामान्य नियम हैं जो इस प्रतियोगिताओं में लागू होते हैं

  • प्रत्येक प्रतिभागी एक श्रेणी में अधिकतम 3 वीडियो जमा कर सकते हैं।
  • प्रतियोगिता में प्रस्तुत Content का बिहार से संबंधित होना अनिवार्य।
  • वीडियो निर्माण के दौरान सभी वैधानिक प्रावधानों का अनुपालन जरूरी।

Bihar Tourism Reel Making Competition 2024

Reel-Making प्रतियोगिता के लिए वीडियो की अवधि

  • मुख्य वीडियो:- 60-120 सेकेंड
  • अतिरिक्त शॉर्ट:- 10-15 सेकेंड (प्रत्येक वीडियो के लिए कम से कम एक आवश्यक)
  • वीडियो की गुणवत्ताः – HD files
  • फाइल का आकार: – 100 MB-1 GB
  • Geo-tagged हो वीडियो

How To Participate in Bihar Tourism Reel Making Competition 2024?

आप सभी प्रतिभागी इस बिहार पर्यटन रील मेकिंग प्रतियोगिता 2024 में भाग निम्न स्टेप्स को फॉलो करके ले सकते है-

  • सारी जरूरी जानकारी Google Forms के माध्यम से भेजी जानी चाहिए।
  • पर्यटन विभाग गूगल फॉर्म का लिंक 2 अक्टूबर 2024 सबमिशन लिंक जारी करेगा ।
  • प्रविष्टियों में जरूरी निम्नलिखित जानकारियों का होना अनिवार्य नाम, पता, जन्मतिथि, संपर्क जानकारी और वैध पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID)
  • प्रत्येक वीडियो के साथ एक शीर्षक और अंग्रेजी/हिंदी में अधिकतम 50 शब्दों में एक विस्तृत विवरण होना चाहिए।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Bihar Tourism Reel Making Competition 2024 के बारे में सभी जानकारी को सही सही और विस्तार में आप सभी के साथ साझा किए है। आप सभी ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिए हुए है। आप गूगल फॉर्म को भरकर इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें ताकि वह भी बिहार में हो रहे इस Tourism Reel Making Contest 2024 में भाग लेकर ईनाम जीत सके। इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप हमें नीचे के कॉमेंट सेक्शन में अपना कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Important Link

Bihar Tourism Reel Making Competition 2024 Google Form Link Click Here (Link will be Active Soon)
Official Website Click Here
Homepage Click Here
Telegram Channel Click Here

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a Comment