RPSC RAS Syllabus 2024 PDF Download- Rajasthan RAS Exam Pattern and Syllabus in Hindi and English

RPSC RAS Syllabus 2024: Rajasthan Public Service Commission (RPSC) के द्वारा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा Rajasthan Administrative Service (RAS) के पदों के लिए आयोजित किया जाएगा। प्रशासनिक सेवाओं में जो अपना करिअर बनना चाहते है वह इस परीक्षा की तैयारी Exam Pattern को समझकर RPSC RAS Official Syllabus 2024 के जरिए कर सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिसियल सिलेब्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को RPSC RAS Syllabus 2024 के बारे में सभी जानकारी को बताने वाले है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे है तो आज के यह लेख आपके लिए बेहद ही खास है। इसलिए आप इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

RPSC RAS VACANCY 2024

RPSC RAS Syllabus 2024: Overview

Exam Conducting Body Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
Examination Name Combined Competitive Exam 2024
Post Name Rajasthan Administrative Service (RAS)
Article Name RPSC RAS Syllabus 2024
Article Type Syllabus
Syllabus Download Mode Online
Official Website rpsc.rajasthan.gov.in

Rajasthan RAS Syllabus 2024 in Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को अभ्यार्थी जो राजस्थान आरएएस भर्ती 2024 के भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे है उन सभी को बहुत- बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से Rajasthan RAS Syllabus 2024 in Hindi में बताएंगे। आप सभी ऑनलाइन के माध्यम से अपने घर बैठे सिलेब्स को डाउनलोड कर सकते है।

Read Also…

यदि आप भी RPSC RAS Syllabus 2024 Pdf Download करना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आप सभी को Syllabus Download करने के पूरी प्रक्रिया को विस्तार से बताएंगे। इसलिए आप अंत तक बने रहे।

RPSC RAS Exam Pattern 2024

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा और अधिकतम 200 अंक का होगा। परीक्षा केवल एक स्क्रीनिंग परीक्षा के रूप में कार्य करने के लिए है। पेपर का मानक स्नातक स्तर का होगा। मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिए योग्य घोषित उम्मीदवारों द्वारा प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को उनके अंतिम मेरिट क्रम निर्धारित करने के लिए नहीं गिना जाएगा।

मुख्य परीक्षा (Mains Examination) लिखित परीक्षा में निम्नलिखित 04 पेपर शामिल होंगे जो वर्णनात्मक / विश्लेषणात्मक होंगे। एक उम्मीदवार को नीचे सूचीबद्ध सभी पेपर लेने होंगे जिसमें संक्षिप्त, मध्यम, लंबे उत्तर और वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्नों का प्रश्न पत्र भी शामिल होगा। सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी का मानक वरिष्ठ माध्यमिक स्तर का होगा। प्रत्येक पेपर के लिए निर्धारित समय 3 घंटे का होगा।

Prelims Exam Pattern
Subject Max Marks Time
General Knowledge and General Science 200 3 Hours
Mains Exam Pattern
General Studies –I 200 3 Hours
General Studies-II 200 3 Hours
General Studies-III 200 3 Hours
General Hindi and General English 200 3 Hours

Rajasthan RAS Preliminary Examination Syllabus 2024

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित RAS प्रारंभिक परीक्षा 1 पेपर में में होती है। पेपर सामान्य अध्ययन पर आधारित होता है जिसमें भारतीय इतिहास, संविधान, भूगोल, अर्थशास्त्र, पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सामान्य विज्ञान और सामान्य ज्ञान जैसे विषय शामिल होते हैं। इस परीक्षा के सिलेब्स निम्न है- ऑफिसियल सिलेब्स के लिए नीचे के टेबल मे दिए गए लिंक से डाउनलोड करे।

  • History, Art, Culture, Literature, Tradition & Heritage of Rajasthan
  • Indian History
  • Geography of World and India
  • Geography of Rajasthan
  • Indian Constitution, Political System & Governance
  • Political and Administrative System of Rajasthan
  • Economic Concepts and Indian Economy
  • Economy of Rajasthan
  • Science & Technology
  • Reasoning & Mental Ability
  • Current Affairs

Rajasthan RAS Mains Examination Syllabus 2024

राजस्थान RAS मुख्य परीक्षा में कुल चार पेपर शामिल होंगे, जो वर्णनात्मक और विश्लेषणात्मक प्रकृति के होंगे। प्रत्येक पेपर के लिए निर्धारित समय 3 घंटे का होगा। परीक्षा के सिलेब्स निम्न प्रकार के होंगे, ऑफिसियल सिलेब्स नीचे के टेबल मे दिया गया है।

Paper – I (General Knowledge and General Studies)

  • History, Art, Culture, Literature, Tradition and Heritage of
  • Rajasthan
  • Indian History & Culture
  • History of Modern World (up to 1950 A.D.)
  • Indian Economy
  • World Economy
  • Economy of Rajasthan
  • Sociology
  • Management
  • Accounting & Auditing

Paper –II (General Knowledge and General Studies)

  • Administrative Ethics
  • General Science & Technology
  • Earth Science (Geography & Geology)

Paper-III (General Knowledge and General Studies)

  • Indian Political System, World Politics and Current Affairs
  • Concepts, Issues and Dynamics of Public Administration and
  • Management
  • Sports and Yoga, Behavior and Law

Paper – IV (General Hindi and General English)

सामान्य हिन्दी
  • संधि एवं संधि-विच्छेद दिए हुए शब्दों की संधि करना और संधि-विच्छेद करना
  • उपसर्ग उपसर्गों से शब्दों की संरचना तथा शब्दों में से उपसर्ग एवं मूल शब्द पृथक् करना प्रत्यय दिए हुए प्रत्ययों से शब्द बनाना और
  • शब्दों में से मूल शब्द एवं प्रत्यय पृथक् करना
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • समश्रुत भिन्नार्थक शब्द दिए हुए शब्द-युग्म का अर्थ-भेद
  • वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द
  • शब्द शुद्धि
  • वाक्य शुद्धि
  • मुहावरे- मुहावरों का वाक्य में प्रयोग से अर्थ स्पष्ट
  • कहावत / लोकोक्ति वाक्य में प्रयोग से अर्थ स्पष्ट
  • पारिभाषिक शब्दावली- प्रशासन पारिभाषिक शब्द से संबंधित अंग्रेजी शब्दों के समानार्थ हिन्दी पारिभाषिक शब्द
  • संक्षिप्तीकरण
  • पल्लवन
  • पत्र-लेखन
  • प्रारूप-लेखन
  • अनुवाद
  • किसी सामयिक एवं अन्य विषय पर निबंध लेखन (शब्द सीमा लगभग 250 शब्द)
General English
  • Correction of Sentences: 10 sentences for correction with errors related to:
  • Articles & Determiners
  • Prepositions
  • Tenses & Sequence of Tenses
  • Modals
  • Voice- Active & Passive
  • Narration- Direct & Indirect
  • Synonyms & Antonyms
  • Phrasal Verbs & Idioms
  • One Word Substitute
  • Words often Confused or Misused
  • Comprehension of an Unseen Passage (250 Words approximately) 05 Questions based on the passage. Question No. 05 should preferably be on vocabulary.
  • Translation of five sentences from Hindi to English.
  • Precis Writing (a short passage of approximately 150-200 words).
  • Paragraph Writing- Any 01 paragraph out of 03 given topics (approximately
    200 words).
  • Elaboration of a given theme (Any 1 out of 3, approximately 150 words).
  • Letter Writing or Report Writing (approximately 150 words).

How to Download RPSC RAS Syllabus 2024?

RPSC RAS Syllabus 2024 राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। आप सभी इसे डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • RPSC RAS Syllabus PDF Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

How to Download RPSC RAS Syllabus 2024?

  • ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद आपको “Notification” या “Recruitment” सेक्शन में जाना है।
  • वहाँ पर आपको अधिसूचनाओं की सूची में, “RAS Exam” या “Combined Competitive Exam 2024” का लिंक मिलेगा जिसपर आप क्लिक कर देंगे।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक अधिसूचना आयेगा अब आप इसमे नीचे स्क्रॉल करके अपना “Syllabus” और “Exam Pattern” देख सकते है।
  • सिलेब्स डाउनलोड करने के लिए आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके PDF Download कर लेंगे।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी उम्मीदवारों को RPSC RAS Syllabus 2024 के बारे में सभी जानकारी को सही सही और विस्तार से आप सभी के साथ में साझा किए है। सिलेबस में सामान्य अध्ययन, हिंदी/अंग्रेजी भाषा और साहित्य शामिल हैं। उम्मीदवारों को सिलेबस का गहन अध्ययन करने और परीक्षा के लिए प्रभावी तैयारी करने की आवश्यकता है।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ में साझा जरूर करें और इस लेख से संबधित कोई प्रश्न हो तो आप हमें नीचे के कॉमेंट में अपने सवालों का जवाब पूछ सकते है। आपके हर सवालों का जवाब जल्दी ही दिया जाएगा।

Important Link

RPSC RAS Syllabus 2024 PDF Download Link Click Here
Pre Exam Syllabus Download Click Here
Mains Exam Syllabus Download Click Here
Official Website Click Here
Homepage Click Here

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a Comment